दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकुमार चौधरी ने गांव कडूवाना में की जनसमस्याओं की सुनवाई

by

बीबीएन, 25 जनवरी (तारा) : दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकुमार चौधरी ने आज दून विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुल्लरवाला के गांव कडूवाना का दौरा कर स्थानीय लोगों की जनसमस्याएं सुनीं।

विधायक ने लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया, जबकि शेष समस्याओं के शीघ्र एवं स्थायी समाधान का आश्वासन दिया।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक रामकुमार चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली तथा आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए वे पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं।

गांव में पेयजल एवं सिंचाई समस्या के समाधान को लेकर विधायक ने कहा कि कडूवाना गांव में पानी की समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग के माध्यम से क्षेत्र में सिंचाई एवं पेयजल योजनाओं के लिए लगभग 25 ट्यूबवेल स्वीकृत करवाने की प्रक्रिया जारी है, जिससे क्षेत्रवासियों को पर्याप्त जल उपलब्ध हो सकेगा।

बिजली व्यवस्था को लेकर विधायक ने गांव में जर्जर ट्रांसफार्मर को बदलने तथा टूटे हुए बिजली खंभों को शीघ्र बदलने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र के बिजली विभाग के चार उपमंडलों में बिजली के खंभे बदलने, ट्रांसफार्मर उन्नयन एवं अन्य मरम्मत कार्यों के लिए लगभग 39 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत करवाई गई है। इसके अतिरिक्त नगर निगम क्षेत्र में बिजली से संबंधित विभिन्न कार्यों के लिए 71 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध करवाई गई है।

विधायक ने कहा कि बद्दी नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था एवं अन्य नागरिक सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए 5 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है तथा इन कार्यों को शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि साईं रोड के विकास को लेकर इसके लिए 11 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत करवाई जा चुकी है, जिसमें से लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत से 40 फीट ऊंचाई के नए बिजली खंभे लगाए जाएंगे, जिससे क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था और अधिक सुरक्षित एवं सुदृढ़ होगी।

रामकुमार चौधरी ने कडूवाना गांव के लिए 250 किलोवाट क्षमता का एक नया ट्रांसफार्मर स्थापित करने की भी घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने बंद पड़ी सिंचाई योजना को ग्रामीणों की मांग के अनुरूप प्रतिस्थापित करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि ट्यूबवेल के पंप हाउस की मुरम्मत का कार्य भी शीघ्र किया जाएगा, जिसके लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

उन्होंने गांव में सीएसआर के माध्यम से 10 नई स्ट्रीट लाइट्स लगाने की भी घोषणा की, जिससे रात्रि समय में ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी।

विधायक रामकुमार चौधरी ने आश्वासन दिया कि कडूवाना गांव में सामुदायिक भवन के निर्माण हेतु जैसे ही भूमि पंचायत के नाम स्थानांतरित होगी, निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने स्थानीय लोगों की मांग पर हिमाचल प्रदेश सरकार के समक्ष विद्यालयों में पंजाबी विषय प्रारंभ करने का मामला उठाने का आश्वासन दिया।

रामकुमार चौधरी ने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि दून विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए वे निरंतर प्रयासरत रहेंगे और जनता की प्रत्येक जायज समस्या का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

*मातारानी के श्रीचरणों में सुपुत्री के विवाह का निमंत्रण पत्र उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अर्पित कर दिया न्योता*

*उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने चिंतपूर्णी मंदिर में शीश नवाया* एएम नाथ/ रोहित जसवाल। ऊना, 15 अक्तूबर. उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री बुधवार को विश्वविख्यात शक्तिपीठ माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर पहुंचे। उन्होंने मातारानी के श्रीचरणों में अपनी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सरकार और प्रशासन के सहयोग से पंचायत स्तर पर प्रभावी तरीके से हुए विकास कार्य – चंद्र प्रभा नेगी

जिला परिषद शिमला की साधारण बैठक आयोजित एएम नाथ। शिमला : जिला परिषद की बैठक का आयोजन जिला परिषद भवन एवं जिला पंचायत संसाधन केंद्र चलौंठी में शनिवार को किया गया। बैठक की अध्यक्षता...
article-image
हिमाचल प्रदेश

14 करोड़ रुपए में गगरेट विधानसभा सीट का टिकट बेचने के आरोप : जिन्हें टिकट नहीं मिलता, वह ऐसे ही आरोप लगा देते

गगरेट : ऊना जिले की गगरेट विधानसभा के पूर्व विधायक राकेश कालिया ने कांग्रेस द्वारा गगरेट विधानसभा सीट का टिकट 14 करोड़ रुपए में बेचने के आरोप लगा कर चुनावी माहौल में गरमाहट पैदा...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

आप सरकार द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं पर झूठे पर्चे दर्ज करवाना घटिया हरकत : खन्ना – कहा…. आगामी पंचायती चुनावों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं पर आप में शामिल होने के लिए जबरन डाला जा रहा दबाव

होशियारपुर 15  सितम्बर  :  भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा प्रदेश की मौजूदा आम आदमी पार्टी की जनता विरोधी नीतियों से अब प्रदेश की जनता हताष हो चुकी है जिससे...
Translate »
error: Content is protected !!