डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, होशियारपुर में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया

by
होशियारपुर। डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, होशियारपुर में गणतंत्र दिवस देशभक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रख्यात शिक्षाविद् एवं डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी, होशियारपुर के कोषाध्यक्ष श्री हरीश चंद्र शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि उनकी धर्मपत्नी श्रीमती संतोष मोहिनी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई। इसके उपरांत उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें राष्ट्रसेवा, देशभक्ति, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा का संदेश दिया। श्री शर्मा ने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने, अच्छे नागरिक बनने तथा देश के प्रति अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सशक्त राष्ट्र का निर्माण शिक्षित, जागरूक और जिम्मेदार नागरिकों से ही संभव है।
विद्यालय के प्राचार्य श्री राजेश कुमार ने मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन में उन्होंने भारतीय संविधान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व की संक्षिप्त जानकारी दी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों, एकता में विविधता की भावना पर आधारित नृत्य प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। विशेष रूप से पंजाबी लोकनृत्य ‘लुड्डी’ की प्रस्तुति ने दर्शकों की खूब सराहना बटोरी।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

वोटर सूचियों में संशोधन : घर-घर जाकर बूथ लैवल अधिकारियों की ओर से वोटर सूचियों के संशोधन का कार्य 21 जुलाई से शुरु: जिला चुनाव अधिकारी

होशियारपुर, 18 जुलाई: डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी कोमल मित्तल ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग व मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब के निर्देशों पर योग्यता तिथि 1 जनवरी 2024 के आधार पर फोटो वोटर सूचियों...
article-image
पंजाब

रिलायंस पेट्रोल पंप पनाम के संचालक आरएस पठानिया ने एम्बुलेंस के लिए 50 लीटर डीजल रोजाना देने का किया ऐलान

गढ़शंकर – देश भर में कोरोना वायरस सक्रमण से लड़ रही सरकार के साथ साथ रिलांयस इंडस्ट्री ने भी आगे बढ़ कर लोगों की सहायता करने का फैसला लिया है जिसके तहत गढ़शंकर चंडीगढ़...
article-image
पंजाब

सरकारी एलिमेंट्री स्कूल पिपलीवाल का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

  सत्र के दौरान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शैक्षणिक और सह-पाठ्यचर्या प्रतियोगिताओं में भाग लेकर बच्चों ने कुल 30 पदक जीते। गढ़शंकर : स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब के दिशा-निर्देशों के अनुसार सरकारी एलीमेंट्री मॉडल स्कूल...
article-image
पंजाब

The Passing Out Parade and

Hoshiarpur/1st Nov. /Daljeet Ajnoha :  The Passing Out Parade and Attestation Ceremony of 145 Female Recruit Constables of Batch No. 274 was held at Shaheed Satpal Choudhary Parade Ground, Subsidiary Training Centre (STC), Border...
Translate »
error: Content is protected !!