माहिलपुर – चब्बेवाल इलाके के पहाड़ी गांव मैली की पहाड़ियों में ट्रैकटर ट्राली पलटने से एक कि मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही जैजों पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि पहाड़ियों की गोद मे वसे एक धार्मिक स्थल पर चल रहे निर्माण कार्य के लिए सैला से ट्रैकटर ट्राली में इंटरलॉक लेकर जा रहे थे और इस दौरान जब उनका ट्रैकटर ट्राली ढ़लान पर पहुंचा तो किसी जंगली जानवर के अचानक सामने आ जाने से अनियंत्रित होकर पलट गया जिसके कारण सुखबीर सिंह व हरजीत सिंह घायल हो गए। लोगों की सहायता से उन्हें इलाज के लिए होशियारपुर के निजी अस्पताल में ले जाया गया यहां डॉक्टरों ने 26 वर्षी सुखबीर सिंह पुत्र हरबंस सिंह को मिरतक घोषित कर दिया जबकि हरजीत सिंह पुत्र मनजीत सिंह का इलाज किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही जैजों पुलिस चौकी इंचार्ज मन्ना सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए उन्होंने इस संबंध में बताया कि सुखबीर सिंह व हरजीत सिंह वासी मजारा डिंगरिया के रहने वाले और लेबर का काम करते थे। उन्होंने कहा कि परिजनों के बयान पर करवाई की जा रही है।
फ़ोटो….
चब्बेवाल हल्के के गांव मैली की पहाड़ियों में पलटा ट्रेक्टर ट्राली।