गढ़शंकर : पंजाब में पटवारियों के हजारों पद रिक्त हैं, जिस कारण आम पब्लिक को बहुत से छोटे-छोटे काम करवाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आदर्श सोशल वैल्फेयर सोसायटी पंजाब के संस्थापक सतीश कुमार सोनी ने कहा कि गढ़शंकर तहसील में 61 तथा माहिलपुर सब तहसील में 42 समेत कुल 103 पटवारियों के पद हैं। जिनमें से 6 गढ़शंकर तथा सब तहसील माहिलपुर में 8 समेत कुल 14 पटवारी काम कर रहे हैं तथा शेष पद खाली पड़े हैं।
उन्होंने बताया कि पिछली सरकार द्वारा इन पदों को भरने के लिए टेस्ट लिया गया था पर बाद में मामला ठंडे बस्ते में चला गया एवं परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को निराशा का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि गढ़शंकर शहर में काम करने के लिए भी पटवारी नहीं है क्योंकि एक माह पहले यहां से पटवारी सेवानिवृत हो चुका है। जिस कारण गढ़शंकर शहर वासियों को पिछले एक महीने से अपनी जमीनी कामकाज के लिए भटकना पड़ रहा है। जिसमें जमीनों की रजिस्ट्रियां व इंतकाल करवाना शामिल है। उन्होंने कहा कि सरकार का भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने का नारा तभी सार्थक हो सकता है, जब सभी प्रकार के विभागीय पदों को भरा जाए। सरकार को सबसे पहले रिक्त पदों पर भर्ती करनी चाहिए। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि गढ़शंकर तहसील व माहलपुर सब तहसील में पटवारियों के पद शीघ्र भरे जाएं ताकि शहरवासियों को परेशानियों से निजात मिल सके।