चार श्रम कानून कोड रद्द किए जाएं
गढ़शंकर : गढ़शंकर के बंगा चौक में गांधी पार्क में मजदूरों, मुलाजिमों, ग्रामीण डाक्टरों एवं किसानों ने संयुक्त रुप से अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया। केंद्र सरकार द्वारा श्रम कानूनों में किए गए संशोधन एवं समाज में नफरत का माहौल फैला रही फिरकू ताकतों के खिलाफ शहर में जबरदस्त रोष मार्च निकाला गया।
राज मिस्त्री मजदूर यूनियन नेता सोढी राम हरमां, प्रवेश मलकोवाल, डैमोक्रेटिक टीचर फ्रंट के महासचिव मुकेश कुमार, सुखदेव डानसीवाल, सरपंच दोनेवाल रामजीत सिंह, डा. गुरजीत सिंह, डा. हरबंस लाल, बलवीर खानपुरी, हंसराज एवं विपन कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि केंद्र सरकार के कार्पोरेट पक्षीय रवैये के कारण मजदूरों के हकों को छीना जा रहा है। जिसको लेकर श्रम कानूनों में संशोधन किए गए और इनकी पुन: प्राप्ति हेतु संघर्ष तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज में नफरत व हिंसा फैला रही फिरकू ताकतों के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया। इस मौके पर शिकागो के शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि भेंट की गई। मांग की गई कि चार श्रम कानून कोड रद्द किए जाएं और मजदूर समाज के हितों की रक्षा की जाए।
इस मौके पर खुशविन्द्र कौर, जरनैल सिंह, करनैल सिंह,भूपेन्द्र सिंह, जगदीप सिंह, अश्विनी कुमार, लखविन्द्र ढिल्लों, हरमेश ढेसी, कुलविन्द्र चाहल, बलविन्द्र कुमार, परमजीत कौर, डा. मोहन सूद, चरणदास, रछपाल सिंह, सुनीता रानी, गुरमेल सिंह, अमरजीत बंगड़, परमजीत तथा हरप्रीत सिंह रामगढ़ झुंगियां विशेष रुप से मौजूद थे।