गढ़शंकर : बब्बर अकाली मैमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में कालेज के अंदरुनी गुणवत्ता निश्चितता सैल (आई.क्यू.ए.सी.) द्वारा ‘कोर्स के नतीजे की प्राप्ति’ कोर्स आउटकम अटेनमैंट विषय पर वर्कशाप लगाई गई। कालेज प्रिंसिपल डा. बलजीत सिंह ने वर्कशाप को संबोधित करते हुए कहा कि ‘कोर्स के नतीजे की प्राप्ति’ की आज के समय में अध्यापन के क्षेत्र में महत्व पर प्रकाश डाला तथा मुख्य वक्ता प्रोफैसर इशप्रीत सिंह का पहुंचने को लेकर उनका स्वागत किया।
वर्कशाप के मुख्य वक्ता प्रोफैसर इशप्रीत सिंह ने वर्कशाप के विषय ‘कोर्स के नतीजे की प्राप्ति’ के अर्थों को स्पष्ट करते हुए बलूम टैक्सानोमी को समझने के प्रति जोर दिया। उन्होंने पी.टी.पी. का प्रयोग करते हुए एक्सल शीट के माध्यम से कोर्स आउटकम अटेनमैंट निकालने के तरीके तथा फार्मूलों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर आई.क्यू.ए.सी. के कोआर्डिनेटर प्रोफैसर कंवर कुलवंत सिंह ने प्रमुख शख्सियतों के पहुंचने का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मुख्य वक्ता इशप्रीत सिंह का प्रिंसिपल डा. बलजीत सिंह व स्टाफ द्वारा विशेष सम्मान कियागया। इस मौके पर कालेज का समूह टीचिंग स्टाफ उपस्थित था।
खालसा कालेज में कोर्स के नतीजे की प्राप्ति विषय पर वर्कशाप लगाई
May 26, 2022