माहिलपुर – माहिलपुर के पास सुबह 9 बजे ट्रक की चपेट में आने से कालेज छात्रा की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक छात्रा सोनिया गौतम पुत्री मनोहर लाल निवासी ललवान अपने परिजनों के साथ दोहलरों माहिलपुर में रहती थीं और बीए प्रथम भाग में पढ़ती थी। वह शुक्रवार की सुबह 9 बजे खालसा कालेज में जाने के लिए पैदल जा रही थी और इस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। माहिलपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल गढ़शंकर में रखवा दिया है और मृतक छात्रा के परिजनों के बयान पर मामला दर्ज किया जा रहा है।
फ़ोटो:
मिरतका सोनिया गौतम की फ़ाइल फ़ोटो।