संगरूर : संगरूर लोकसभा सीट के लिए आम आदमी पार्टी ने गुरमेल सिंह के नाम की घोषणा कर दी है। इस वक्त वह पार्टी के संगरूर जिले के इंचार्ज हैं। यह सीट सीएम भगवंत मान के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। मान ने विधायक चुने जाने और पार्टी को बहुमत मिलने के बाद सीट छोड़ दी थी। इस सीट पर सीएम मान की बहन मनप्रीत कौर भी दावेदारी जता रही थी। उनके पोस्टर तक लग गए थे। इसके बावजूद उन्हें टिकट नहीं मिली। इसके अलावा भगवंत मान के दोस्त कॉमेडियन कर्मजीत अनमोल और एक IPS अफसर का नाम भी चर्चा में था।