गढ़शंकर : बब्बर अकाली मैमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में 13 जून से 25 जून तक पहला भंगड़ा ट्रेनिंग कैंप लगाया जाएगा। प्रिंसिपल डा. बलजीत सिंह ने बताया कि इस भंगड़ा ट्रेनिंग कैंप में भाग लेने वाले बच्चे, नौजवान व लड़कियां कालेज गेट पर सुबह 9 बजे से 12 बजे तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह कैंप रोजाना सुबह 7 बजे से 8 बजे कालेज फुटबाल ग्राउंड में लगाया जाएगा। इस संबंध में कैंप आयोजन संबंधी पोस्टर भी जारी किया गया।
इस मौके पर डा. गुरप्रीत सिंह, प्रोफैसर गुरप्रीत सिंह कलसी, भंगड़ा कोच पवन कुमार व विद्यार्थी गुरजीत सिंह विशेष रुप से मौजूद थे।