चब्बेवाल – चब्बेवाल पुलिस ने रोशन लाल के बयान पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध दो लाख बीस हजार रुपये की ठगी करने के आरोप में केस दर्ज किया है। रोशन लाल पुत्र चनन राम निवासी सीना थाना चब्बेवाल ने एसएसपी होशियारपुर को शिकायत की थी कि 20 मई को उसके मोबाइल फोन पर +447520607901 से फोन आया और कहा कि वह विदेश से उसका रिश्तेदार बोल रहा है और उसने उसके खाते में आठ लाख रुपये डालने है इसलिए मेरा खाता नंबर ले लिया। उसने बताया कि इस दौरान उस व्यक्ति ने दोबारा फोन कर बताया कि उसने उसके खाते में आठ लाख रुपये डाल दिये हैं लेकिन उसे दो लाख बीस हजार रुपये खाता नंबर 33124599247 में डलवा दे उसे बहुत जरूरत है। रोशनलाल ने बताया कि उसने दो लाख बीस हजार रुपये उक्त खाते में डलवा दिए और बाद में फोन करने पर उनका नंबर बंद आने लगा। उसने गुहार लगाते हुए कहा कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके साथ दो लाख बीस हजार रुपये की ठगी मेरी है इसलिए उनके विरुद्ध कारवाई की जाए। उक्त शिकायत की जांच डीएसपी कुलवंत सिंह अर्थिक अपराध द्वारा करने के बाद थाना चब्बेवाल में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध रोशनलाल के साथ ठगी करने के आरोप में केस दर्ज किया है।