गढ़शंकर : स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राइमरी हेल्थ सैंटर पोसी में एस.एम.ओ. डा. रघुवीर सिंह की अगुवाई में राष्ट्रीय डाक्टर्स दिवस मनाया गया। जिसमें स्वास्थ्य अधिकारियों व स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया।
डा. रघुवीर सिंह ने कहा कि डाक्टर्स हमारे समाज के सच्चे साथी हैं और वह हर समय समाज की सेवा करते हैं। कोरोना महामारी के दौरान डाक्टर्स एवं स्टाफ सदस्यों ने अपनी ला-मिसाल सेवाएं राष्ट्र को प्रदान की हैं। उन्होंने बताया कि इस दिवस को प्रत्येक स्वास्थ्य संस्था में मनाया जा रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व समूह स्टाफ को हर समय जरुरतमंदों की सेवा कार्यों को जारी रखने की अपील की।