गढ़शंकर :सिवल अस्पताल गढ़शंकर में एसएमओ डॉक्टर रमन कुमार की निगरानी में चल रहे आयुष्मान सेहत बीमा योजना के अधीन बढ़िया सेवाएं प्रदान करने के लिए आयुष्मान मित्र नितिन शर्मा को प्रदेश सरकार द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल हस्पताल गढ़शंकर के एसएमओ डॉक्टर रमन कुमार ने बताया कि आयुष्मान भारत बीमा योजना के अधीन पिछले समय के दौरान बढ़िया सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए गढ़शंकर को प्रदेश में से दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि लोगों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए आयुष्मान मित्र नितिन शर्मा को प्रदेश सरकार द्वारा सिविल हॉस्पिटल गढ़शंकर में विशेष रूप से सम्मानित किया गया है।