ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के कोकोला गांव में स्थित गरीबनाथ मंदिर के पास गोविंद सागर में आज 7 युवक पानी में डूब गए। बताया जा रहा है कि मोहाली के कस्बा बनूड़ के 11 युवक हिमाचल में घूमने आए थे। इस दौरान सभी युवक गोविंद सागर झील में नहाने के लिए नहाने के ये उतर गए। इनमें से 4 युवक तो पानी के बाहर निकल आए लेकिन 7 युवक डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच गई है और गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश की गई और सभी के शब बाबर निकल लिए गए।
उक्त युवक नैना देवी मंदिर माथा टेक कर बाबा बालक नाथ मंदिर माथा टेकने जा रहे थे। इस दौरान बंगाणा के कोकला गांव के बाबा गरीबनाथ मंदिर के पास नहाने के लिए रूक गए। इनमें से एक साथी नहाने के लिए गोविंद सागर झील में उतरा और पानी ज्यादा होने के कारण डूबने लगा उसे बचाने के लिए अन्य 7 साथी भी चैन बनाकर पानी में कूद गए लेकिन वह सातों युवा वापिस नहीं निकल पाए और पानी के तेज बहाव के कारण पानी में डूब गए।
इनके साथ आए अन्य चार साथियो ने मदद की गुहार लगाई लेकिन तब तक बड़ी देर हो चुकी थी।जानकारी के मुताबिक , लखवीर पुत्र रमेश ,विशाल पुत्र राजू और शिवा पुत्र अवतार सिंह, रमन पुत्र लाल चंद ,पवन पुत्र सुरजीत,अरुण पुत्र रमेश , लव पुत्र लाल चंद सभी निवासी बनूड़ ज़िला मोहाली पंजाब से है। अधिकारिक तौर पर अभी डुबने वालो के नामों की पुष्टि नही की गई। पुलिस मौके पर घटना के कारणों की जांच कर रही है।