9 र्बोड आफ डायरेकटरज जाएगे चुने, 18 अगस्त को होगे नामांकन पत्र दाखिल : दी होशियारपुर केंद्री सहिकारी बैंक लिमटिड होशियारपुर के र्बोड आफ डायरेटरज का चुनाव 29 अगस्त को

by

होशियारपुर। दी होशियारपुर केंद्री सहिकारी बैंक लिमटिड होशियारपुर के बोर्ड आफ डायरैकटरज के 9 डायरकैटरज का चुनाव 29 अगस्त, 2022 को होगा। जिसके लिए चुनाव प्रक्रिया का जारी कर दिया गया। जिसके तहत मैंबर सभाओं को अपने प्रस्तावों की कापियां बैक मेनैजर के पास बैंक के मुख्य कार्यालय रेलवे रोड़ होशियारपुर में 16 अगस्त तक जमा करवाई जा सकती है। यह जानकारी दी होशियारपुर केंद्री सहिकारी बैंक लिमटिड होशियारपुर के एमडी अमनदीप सिंह बराड़ ने देते हुए कहा कि र्बोड आफ डायरेकटरज के सभी नौ डायरेकटरज का चुनाव चुनाव प्रोग्राम के मुताविक होगा। यह चुनाव पंजाब कोआप्रेटिव सुसायिटीज एकट रूलज तथा बाईलाज के अधीन तथा रजिसटरार सहिकारी सभाएं, पंजाब की हिदायतों के मुताविक करवाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि चुनावी प्रक्रिया तहत 18 अगस्त को नामांकन पत्र 18 अगस्त को सुवह नौ वजे से दोपहर एक वजे तक रिर्टनिग अफसर के पास बैंक के मुख्य कार्यालय रेलवे रोड़ होशियारपुर में दाखिल किए जाएगे। दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की सूची 18 अगस्त को बाद दोपहर तीन वजे कार्यालय में लगा दी जाएगी। नामांकन पत्रों पर 22 अगस्त को सुवह 9 वजे से 12.30 दोपहर तक इतराज दाखिल किए जा सकते है और इतराजो की सूची बाद दोपहर दो वजे लगा दी जाएगी। जिसके बाद 22 अगस्त को ही दो से चार वजे तक इतराजों की सुनवाई की जाएगी और शाम 4.30 पर योगय उम्मीदवारों की सूची जोन वाईज सूची लगा दी जाएगी। 23 अगस्त को बाद दोपहर एक वजे से साढ़े तीन वजे तक नामांकन पत्र वापिस लिए जा सकते है। उसी दिन शाम 4.00 वजे बिना मुकावले जीते उम्मीदवारों की सूची और चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की सूची शाम 4.30 वजे लगा दी जाएगी।
23 अगसत को ही शाम शाम 4.30 से 5 वजे तक चुनाव निशान अलाट कर दिए जाएगे। जिसके बाद 29 अगस्त को डायरेकटरज के चुनाव के लिए सुवह से शाम चार वजे तक मत डाले जाएगे और मतदान संपन होने के बाद मतों की गिणती के बाद चुनाव नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी। उकत चुनाव में गढ़शंकर जोन नंबर 1 के लिए कोआप्रटिव बैंक की शाखा गढ़शंकर में, माहिलुपर जोन नंबर 2 के लिए कोआप्रटिव बैंक की शाखा माहिलपुर में, होशियारपुर जोन नंबर तीन के लिए कोआप्रटिव बैंक के मुख्य कार्यालय होशिायारपुर में, गढ़दीवाल जोन नंबर चार के लिए कोआप्रटिव बैंक की शाखा गढ़दीवाल में, टाडां जोन नंबर 5 के लिए कोआप्रटिव बैंक की शाखा टाडां में, दसूहा जोन नंबर 6 के लिए कोआप्रटिव बैंक की शाखा दसूहा में, मुकेरिया जोन नंबर 7 के लिए कोआप्रटिव बैंक की शाखा मुकेरिया में, उद्योगित सभाएं जोन नंबर 8 के लिए कोआप्रटिव बैंक की मुख्य शाखा में व दूसरी सहिकारी सभाओं जोन नंबर 9 के लिए कोआप्रटिव बैंक की मुख्य शाखा में मतदान केंद्रो पर मतदान होगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

कांग्रेस ने सात, आप ने तीन, शिरोमणि अकाली दल ने एक सीट पर और 2 सीटों पर आज़ाद उम्मीदवारों ने की जीत दर्ज : आप के चार मंत्री हारे – पंजाब में 13 लोकसभा सीटों पर चौकोना मुकाबला में एक बार फिर कांग्रेस ने बढ़त की दर्ज

चंडीगढ़ : पंजाब में 13 लोकसभा सीटों पर चौकोना मुकाबला में एक बार फिर कांग्रेस ने बढ़त बनाते हुए 7 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। आम आदमी पार्टी ने 2019 के मुकाबले...
article-image
पंजाब

पंजाब व यू टी कर्मचारी और पेंशनर्स संयुक्त मोर्चा पंजाब के मुख्यमंत्री पंजाब खिलाफ संघर्ष का बिगुल बजा रहा है । कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री का बंगा चौक में नारे लगाते हुए पुतला फूंक कर रोष प्रदर्शन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए विभिन्न नेताओं ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार ने सत्ता में आने से पहले कर्मचारियों से वादा किया था कि सभी प्रकार के कच्चे और कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल करते हुए नियमित पैमाने पर सुरक्षित किया जाएगा, रिक्त पदों को भरा जाएगा, डीए की किस्तों का भुगतान होगा, आंगनबाडी, मिड डे मील वर्कर्स और आशा वर्कर्स के भत्ते बढ़ाए जाएंगे, वेतन आयोग की रिपोर्ट लागू की जाएगी। सरकार ने एक भी मांग को लागू न कर कर्मचारियों से बड़ा वादाखिलाफी की है। सरकार हकों की मांग कर रहे कर्मचारियों, मजदूरों और मेहनतकशों के उत्पीड़न के सारे रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश कर रही है। वित्त मंत्री और अन्य अधिकारियों के अड़ियल रवैये के कारण बातचीत का अंत नहीं हो रहा है, जिससे आरोपितों और पेंशनभोगियों में गुस्सा, हताशा और आक्रोश बढ़ता जा रहा है। कोई ठोस समाधान नहीं निकला तो 16 अक्टूबर को पंजाब के कर्मचारी और पेंशनभोगी मोरिंडा में एक विशाल रैली करेंगे और कड़ा रुख अपनाएंगे। उन्होंने सभी कर्मचारियों से इस मोर्चा में शामिल होने की अपील की। इस मौके कर्मचारी नेता सुच्चा सिंह सतनौर, सुरजीत कुमार काला, मंजीत अरमान, हंस राज, गुरदेव ढिल्लों, चरण दास, नरेश फौजी, राजकुमार, कुलविंदर सहुंगारा, बलवीर बैंस, जगदीश लाल, गुरनाम हाजीपुर, जरनैल दघम, संदीप कुमार, जसवीर, रंजीत सिंह, हरजिंदर सुन्नी, गुरमेल सिंह, सरूप चंद, परमानंद, सिंगरा राम, प्रवीण कुमार समेत कई नेता मौजूद थे।

गढ़शंकर: पंजाब व यू टी कर्मचारी और पेंशनर्स संयुक्त मोर्चा पंजाब के मुख्यमंत्री पंजाब खिलाफ संघर्ष का बिगुल बजा रहा है । कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री का बंगा चौक में नारे लगाते हुए पुतला फूंक...
article-image
पंजाब

68वें पंजाब स्कूल गेम्स में एसबीएस मॉडल हाई स्कूल सदरपुर के विद्यार्थियों ने किया शानदार प्रदर्शन

गढ़शंकर।   68वीं पंजाब स्कूल खेल प्रतियोगिता में करतार सिंह मेमोरियल कॉलेज, टांडा होशियारपुर में आयोजित की गई थी।  जिसमें कुल 18 जोनों के छात्रों ने भाग लिया। जिसमें एसबीएस मॉडल हाई स्कूल के...
article-image
पंजाब

Prof. Dr. Amrik Singh Appointed

Kapurthala/Daljeet Ajnoha/July 11 : Prof. Dr. Amrik Singh, Head of the Department of Physical Education at Khalsa College Urban Estate, Kapurthala, has been appointed Chief Technical Official for the fourth time at the upcoming...
Translate »
error: Content is protected !!