एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी, वायरल हुई कॉल रिकॉर्डिंग : विधायक रंधावा के के पीए नितिन लूथरा ने बलटाना पुलिस चौकी इंचार्ज से

by

चंडीगढ़। पंजाब के डेराबस्सी से आम आदमी पार्टी के विधायक कुलजीत रंधावा विवादों में घिर गए हैं। विधायक के पीए नितिन लूथरा ने बलटाना पुलिस चौकी इंचार्ज से एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी। रुपए न देने पर चौकी इंचार्ज बर्मा सिंह का तबादला कर दिया गया। इसकी एक कॉल रिकॉर्डिंग खूब वायरल हो रही है। इसकी शिकायत आम आदमी पार्टी के ही नेता विक्रम धवन ने की। उन्होंने सीएम भगवंत मान की एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर 95012-00200 पर भेजी गई।
इस संबंध में विधायक कुलजीत रंधावा ने कहा ‘मेरे किसी आदमी ने कोई पैसा नहीं मांगा। अगर मेरे वर्कर के पैसे मांगने की बात साबित होती है तो मैं उस पर पर्चा दर्ज करवाकर कार्रवाई कराऊंगा।’ उनके पीए की प्रतिक्रिया अभी नहीं आई है।
शिकायत करने वाले विक्रम धवन ने कहा ‘मैं आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता हूं। बलटाना इलाका मैं देखता हूं। 23 जुलाई को मैं शाम को इंचार्ज से मिलने गया था। इंचार्ज ने मुझे बताया कि एमएलए ने कोई बंदा भेजा था, जो पैसे मांग रहा था। उसने नंबर दिखाया, जो एमएलए के पीए नितिन लूथरा का था। 30 जुलाई को शाम को मेरी फिर चौकी इंचार्ज से बात हुई, जिसमें पता चला कि एक लाख रुपए न देने की वजह से चौकी इंचार्ज का तबादला कर दिया गया। मैंने विधायक को फोन किया था, लेकिन बात नहीं हो सकी।’
इस मामले को लेकर अब सबकी नजर CM भगवंत मान पर लगी हुई है। विभाग के काम में 1% कमीशन मांगने पर मान ने हेल्थ मिनिस्टर डॉ. विजय सिंगला को बर्खास्त कर दिया था। अब सब यह देख रहे हैं कि क्या एमएलए के खिलाफ भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई होगी।

कॉल रिकॉर्डिंग में यह बातचीत :
वायरल हुई कॉल रिकॉर्डिंग में चौकी इंचार्ज बर्मा सिंह और आम आदमी पार्टी के नेता विक्रम धवन की बातचीत हो रही है। विक्रम धवन कहता है कि वह चौकी में उनसे मिलने गया था लेकिन पता चला कि ट्रांसफर हो गया है। इस पर चौकी इंचार्ज कहते हैं कि एमएलए ने जो एक लाख रुपया मांगा था, उसकी वजह से ट्रांसफर होनी ही थी। चौकी इंचार्ज ने कहा कि पीए की क्या जुर्रत है कि वह रुपया मांगे। पीए नितिन लूथरा आया और कहा कि एमएलए से की बात हुई होगी। मैंने कहा कि मुझसे एमएलए की कोई बात नहीं हुई। उसने कहा कि एक लाख रुपए मंगवाए हैं। मैंने उसे कहा कि मैं इतने पैसे देने के लायक नहीं हूं। इसके बाद मेरा ट्रांसफर कर दिया गया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

कोरोना पॉजिटिव हुए डिप्टी स्पीकर जयकिशन रोड़ी : मंत्री बैंस और अनमोल गगन पहले आ चुके पॉजिटिव

चंडीगढ़। कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस के बाद पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान और अब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जयकिशन रोड़ी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों को एहतियात बरतने...
article-image
Uncategorized , पंजाब

पुलिस टीम पर फायरिंग…एनकाउंटर में बदमाश घायल; दो गिरफ्तार

तरनतारन। जालंधर देहाती के थाना लोहियां के सब इंस्पेक्टर लाभ सिंह की अगुआई में पुलिस पार्टी ने तरनतारन जिले के गांव छापड़ी साहिब में छापामारी की। इस दौरान विभिन्न मामलों में नामजद नवदीप सिंह...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

13 साल के भतीजे का चाकू से गला रेत कर बेरहमी से हत्या

पटियाला :  एक युवक ने अपने भतीजे का कत्ल कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पटियाला के आनंद नगर त्रिपड़ी इलाके में शुक्रवार को सगे चाचा ने ही परिवारिक...
article-image
पंजाब

गढ़शंकर ब्लॉक के विशेष जरूरतों वाले छात्रों का शैक्षिक टूर लगाया 

गढ़शंकर,  6 फरवरी: पंजाब सरकार के विभाग के निर्देशों के अनुसार, ब्लॉक गढ़शंकर1 के विभिन्न सरकारी स्कूलों में पढ़ते विशेष जरूरतों वाले छात्रों का सीएचटी कमलजीत कौर के नेतृत्व में एक शैक्षिक दौरा किया...
Translate »
error: Content is protected !!