गढ़शंकर : 4 अगस्त
हलका गढ़शंकर के विधायक एवं डिप्टी स्पीकर विधानसभा जयकृष्ण सिंह रोड़ी ने विभिन्न गांवों में बैठकें करके मौके पर ही हलके के लोगों की मुश्किलों का समाधान किया। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उनके साथ उपस्थित थे। इन कार्यक्रमों के अंतर्गत गांव गुज्जर, लसाड़ा, भातपुर राजपूतां, वरियाणा व हियातपुर आदि निवासी व पंचायत मैंबर उपस्थित थे।
डिप्टी स्पीकर जयकृष्ण सिंह रोड़ी ने कहा कि उनकी सरकार सतलुज दरिया से पानी लाकर फिल्टर करके गढ़शंकर के विभिन्न गांवों में पेयजल के रुप में मुहैया करवाएगी। इसी प्रकार गांवों में सेल्फ हेल्प ग्रुपों के जरिए महिलाओं को रोजगार दिलाया जाएगा।
इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी दलजीत सिंह खक्ख, बीडीपीओ मनजिन्द्र कौर, तहसीलदार तपन भनोट, सीडीपीओ परमजीत कौर, सरपंच जुझार सिंह नागरा, कमलजीत कौर, सरपंच बलविन्द्र देवी, सरपंच गीता देवी, सरपंच विनोद कुमार, चौधरी राम कुमार, सरपंच परमजीत कौर, सरपंच लखवीर कुमार, सरपंच बलदीप सिंह, गगनवीर सिंह, हरकमलप्रीत सिंह, जोगा सिंह, कामरेड राकेश कुमार, सरपंच अशोक कुमार व बलजिन्द्र सिंह हियातपुर विशेष रुप से मौजूद थे।