साबुन उद्योग से संबंधित बाहनों व ओवरलोडिड टिप्परों के लिए रास्ता बंद कर लगाया अनिशचितकालीन के लिए धरना : लोग बचाओ गांव बचाओं संघर्ष कमेटी ने

by

लोग बचाओ गांव बचाओं संघर्ष कमेटी ने की घोषणा 15 दिन में हमारी मागों का समधान नहीं हुया तो हिमाचल में लगे साबुन उद्योग के गेट पर लगाएगे धरना गढ़शंकर: पंजाब से स्टे हिमाचल प्रदेश के ईलाके मे लगे साबुन उद्योग के प्रदूषण से और रोजाना सैकड़ों ओवरलोडिड टिप्परों से परेशान लोगो ने आज गांव मैहिंदवानी में पंजाब हिमाचल को जोडऩे वाली सडक़ पर अनिशतकालीन समय के लिए धरना लगा दिया। जिसकी अगुआई लोग बचाओं गांव बचाओं संघर्ष कमेटी ईलाका बीत(पंजाब व हिमाचल प्रदेश) कर रही है। आाज शुरू किए गए धरने में सिर्फ साबुन उद्योग से आने जाने वाले वाहनों व करैशरों से आने वाले ओवरलोडिड टिप्परों के लिए रास्ता पूर्ण तौर पर बंद कर दिया गया। हालांकि अन्य किसी भी किसम के वाहनों को आने जाने दिया जा रहा है। संघर्ष कमेटी ने कहा कि पंद्रह दिन तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हुया तो उसके बाद उकत उद्योग के गेट के समक्ष धरना शुरू कर दिया जाएगा। जिसकी जिम्मेवारी हिमाचल प्रदेश व पंजाब के प्रशासन की होगी।
इस दौरान विभिन्न व्क्ताओं ने कहा कि हिमाचल पद्रेश के सत्ता व विपक्ष के नेता उद्योग मालिक को शैल्टर कर रहे है। जब हम उन्हें अपनी समस्या बताने उन्हें गए तो आगे से मजाक में लहजे से कहते है कि आपको प्रदूषण कहां से आ रहा यहां तो नहीं है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश व पंजाब के प्रशासनिक अधिकारियों का रवैया भी इीक नहीं है। दोनों प्रदेशों के प्रशासनिक अधिकारियों व नेताओं को ज्ञापन सौंपे लेकिन किसी ने भी इस मामले पर ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते आज मजबूर होकर अनिशचितकालीन धरना शुरू करने को हम सभी मजबूर हुए। अव हम पीछे नहीं हटेगें जब तक प्रदूषण और ओवरलोडिड टिप्परों की समस्या का समाधान नहीं होता। उन्होंने कहा कि यहां साबुन उद्योग हवा और पानी में जहर घोल कर हमें बिमारियां दे रहा है तो ओवरलोडिड टिप्परों ने सडक़ो की हालत बदतर कर दी है और लोगो की जान जोखिम में रोजाना पड़ी रहती है।
इस दौरान लोग बचाओं गांव बचाओ संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार, सरपंच रमेश किसाना, पूर्व सरपंच कुलभूशन कुमार, पूर्व सरपंच दविंद्र राणा, सरपंच दिलबाग सिंह नंबरदार, पूर्व सरपंच शमशेर सिंह, कैप्टन प्रकाश चंद, आल इंडिया जाट महासभा, पंजाब के महासचिव अजायब सिंह बोपाराय, पंचायत समिति सदस्य मोहन लाल बीनेवाल, पंच हरबंस चौधरी, चौधरी गुरमेल सिंह, राणा बिक्रम सिंह, रमन राणा, नंबरदार दर्शन कुमार, पंच सचिन, लीडर कटारिया, त्रिलोचन चेची डंगोरी के ईलावा हिमाचल प्रदेश से विशेष तौर पर पहुंचे एडवोकेट राणा बृजनंदन सिंह, रविंद्र जोशी, माजिद खान, पूर्व उप प्रधान मोहन सिंह गोंदपुर जयचंद, प्यारा सिंह बेहली, जोगा सिंह सऊवाल, पूर्व उपप्रधान सुनील कुमार गोंदपुर ने भी संबोधित किया।
फोटो : सडक़ पर धरना लगाकर बैठे प्रर्दशनकारी और धरने के चलते खड़े टिप्पर।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

गलोड़ में मल्टी स्पेशियलिटी कैंप 17 को, विशेषज्ञ डॉक्टर करेंगे चैकअप

हमीरपुर 15 दिसंबर। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग 17 दिसंबर को गलोड़ के हेल्थ वेलनेस सेंटर में बहु-विशेषज्ञ स्वास्थ्य मेले का आयोजन करने जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्निहोत्री ने बताया...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

क्यों डर रहा है पाकिस्तान-चौक पर भगत सिंह की प्रतिमा लगाने से ?… यहीं पर दी गई थी भगत सिंह को फांसी – कोर्ट में पहुंचा मामला, जाने किसने दायर की थी याचिका

पाकिस्तान में एक चौक का नाम भगत सिंह के नाम पर रखने और प्रतिमा स्थापित करने की याचिका को वहां की अदालत ने खारिज कर दिया है। असल में लाहौर में स्थित शादमान चौक...
पंजाब

उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों के क्विज मुकाबले करवाए गए

गढ़शंकर : बब्बर अकाली मैमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में चल रहे उन्नत भारत अभियान के अधीन गोद लिए गए गांव गढ़ी के सरकारी हाई स्कूल में विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए जागरुक किया...
article-image
पंजाब

Rayat Bahra Law College Organizes

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/May 6 : Rayat Bahra Law College organized a Moot Court Competition to provide students with a platform to showcase their legal knowledge and advocacy skills. The event was conducted under the guidance...
Translate »
error: Content is protected !!