चंडीगढ़ : स्काउट कमिश्नर मास्टर हरजीत सिंह अचिंत 40 साल से जिस तिरंगे की सेवा करते रहे, उसी के सामने उनके प्राण पखेरू हो गए। आनंदपुर साहिब में कराए स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान 74 साल के अचिंत को तिरंगा लहराने के कुछ ही पल बाद ही हार्ट अटैक आ गया। जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उनकी जिंदगी नहीं बच सकी।
आनंदपुर साहिब में स्काउट कमिश्नर स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर झंडा लहराने की पूरी तैयारी करते थे। इस 15 अगस्त को भी उन्होंने इसकी तैयारी की। यहां एसडीएम मनीषा राणा चीफ गेस्ट थी। हरजीत सिंह अचिंत ने तिरंगा लहराने में एसडीएम की मदद की। इसके बाद जब एसडीएम परेड का निरीक्षण करने जा रही थी तो अचिंत को अचानक हार्ट अटैक आ गया।
हार्ट अटैक : तिरंगे के सामने दम तोड़ा स्काउट कमिश्नर ने
Aug 16, 2022