बैजनाथ : हिमाचल में चंबा के भरमौर में मंगलवार को चौरासी मंदिर में बिजली का पोल गिरने से 13 साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में जान गंवाने वाली बच्ची की पहचान परीक्षा के रूप में हुई जो जम्मू-कश्मीर में काहल की रहने वाली थी। घायलों में अंजलि सिंह (45), आद्विक (5) और अनीता देवी (28) शामिल हैं। ये सभी मणिमहेश की यात्रा पर जाते समय चौरासी मंदिर पहुंचे थे। यह चारों एक ही परिवार के सदस्य हैं।
चौरासी मंदिर में इन दिनों फ्लड लाइट का पोल लगाने का काम चल रहा है। मंगलवार को जैसे ही पोल को खड़ा किया गया, वह गिर गया। मंगलवार शाम को भरमौर अस्पताल में भर्ती तीन में से दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हेलिकॉप्टर के जरिये चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचा दिया गया।
विधायक जियालाल ने कहा कि हादसे में जान गंवाने वाली बच्ची के परिवार को फौरी राहत के तौर पर 20 हजार रुपए दिए गए हैं। इसके अलावा राज्य सरकार की तरफ से 4 लाख रुपए दिए जाएंगे। इस बीच चंबा के डीसी डीसी राणा ने बताया कि उन्होंने भरमौर के एडीएम को घटना की जांच करने के आदेश दे दिए हैं।
चौरासी मंदिर में बिजली का पोल गिरने से 13 साल की बच्ची की मौत
Aug 16, 2022