ऊना: 20 अगस्त: प्रदेश में भारी बरसात के चलते प्रथम ऑनलाइन काउंसलिंग द्वारा आईटीआई में प्रवेश हेतु चयनित सभी प्रशिक्षुओं के प्रमाण-पत्रों की जांच पड़ताल करने व फीस जमा करवाने की तिथि को 22 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। यह जानकारी देते हुए प्रिंसीपल आईटीआई ऊना ने बताया कि सभी आईटीआई में रविवार यानि 21 अगस्त को भी यह प्रक्रिया प्रातः साढ़े नौ से 5 बजे तक जारी रहेगी।