होशियारपुर : बुधवार देर रात हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा की रहने वाली नर्सिंग की छात्रा ने फंदा लगाकर जान दे दी। मृतका दो दिन पहले ही हॉस्टल लौटी थी। जानकारी के अनुसार, होशियारपुर के चंडीगढ़ रोड पर स्थित रयात बाहरा एजुसिटी में बीएससी नर्सिंग सेकेंड ईयर की छात्रा सुरभि दो दिन पहले ही घर से आई थी। वह हॉस्टल में एक अन्य छात्रा के साथ रहती थी। बुधवार रात खाने के बाद उसने अपनी रुममेट से कहा कि उसे फोन पर जरूरी बात करनी है, तो वह दूसरे कमरे में चली जाए।
इसके बाद उसकी रुममेट दूसरे कमरे में चली गई। थोड़ी देर बाद सुरभि ने अपनी रुममेट को कहा कि उसे रात को देर तक पढ़ना है तो वह दूसरे कमरे में ही सो जाए। रुममेट के अनुसार, वह रात को दूसरे कमरे में सोई। सुबह जब वह अपने कमरे में गई तो दरवाजा अंदर से बंद था। उसने गार्ड को बुलाया, लेकिन सुरभि ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद हॉस्टल वार्डन इंदू को बुलाया गया। हॉस्टल वार्डन के आदेश पर दरवाजे के ऊपर बने रोशनदान के शीशे को तोड़कर दरवाजा खोला गया तो देखा सुरभि फंदे पर लटकी हुई थी। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार, मृतका के भाई की कुछ समय पहले मौत हो गई थी। पुलिस और सुरभि के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस जांच कर रही है।