जानिए स्पीकर राणा के.पी ने हलके में पढऩे वाले शहरों के लोगों को पंजाब सरकार की ऐसी कौनसी स्कीमों की सौगात दी,मेरा सपना है के हलके का चौतरफा विकास हो, कोई बेघर ना हो,बेटिओं के जन्म पर खुशी मनाई जाए,हलके के युवा तंदरुस्त हों जीवन में सफल हों और आम लोग की परेशानियां कम हों -राणा के.पी सिंह,जिससे शहरों के गरीब,युवा व अन्य वर्गो में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है

by

नंगल :  सतलुज ब्यास टाइम अपने पाठकों बताना चाहता है के स्पीकर राणा के.पी ने हलके में पढऩे वाले शहरों के लोगों को पंजाब सरकार की ऐसी कौनसी स्कीमों की सौगात दी ,जिससे शहरों के गरीब,युवा व अन्य वर्गो में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
पंजाब सरकार की तरफ से प्रदेश में झुँगी झोपडिय़ों में रहने वालों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए मुख्य मंत्री सलम डवैलप्रज प्रोगराम की शुरूआत की है। हर नागरिक को प्राथमिक सहूलतों वाले घरों में रहने का अधिकार है। हमारी बसेरा स्कीम पंजाब में झुग्गी -झोंपड़ी वालों को यह हक देगी। आज हमनें प्रदेश में एक लाख से अधिक झुग्गी -झोंपड़ी वालों को मालकाना हक देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिससे झुग्गी -झोंपड़ी वालों के सम्पूर्ण विकास को यकीनी बनाया जा सके।
इन शब्दों का जिकर पंजाब विधान सभा के स्पीकर राणा कंवरपाल सिंह ने  नगर कौंसिल नंगल के दफ़्तर से मुख्य मंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से, अलग अलग स्कीमों को लांच करने के समागम में वीडियो कान्फ्ऱेंस द्वारा शिरकत करने उपरांत विशेस बातचीत करते हुए किया।उन्होंने ने बताया कि पंजाब सरकार प्रदेश को सलम मुक्त करने और सभी पंजाबिओं की भलाई यकीनी बनाने के लिए वचनबद्ध है।उन्होंने बताया कि मुख्य मंत्री ने आज स्मार्ट मीटर, ई -दाखि़ल पोर्टल, बेटियों की लोहड़ी और 2500 खेल किट्टें की बाँट की डिजिटल सुरूआत की है। जो पंजाब निवासियों के लिए एक अच्छा प्रयास है। स्पीकर ने कहा के मेरा सपना है के हलके का चौतरफा विकास हो, कोई बेघर ना हो,बेटिओं के जन्म पर खुशी मनाई जाए,हलके के युवा तंदरुस्त हों अपने जीवन में सफल हों और आम लोग की परेशानियां कम हों -राणा के.पी सिंह
इस दौरान मुख्य तौर पर उपस्थित सासंद मनीष तिवाड़ी ने कहा कि प्रदेश सरकार पंजाब के हर वर्ग की भलाई के लिए लगातार प्रयास कर रही है। प्रदेश के लोगों को बेहतरीन सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार सूबे को सलम मुक्त करने और पंजाबियों की भलाई के लिए वचनबद्ध है। उन्हों ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से विभिन्न विभिन्न प्रकार की स्कीमों की आज शुरूआत करके लोगों को सौगात दी गई है। लड़कियाँ को मुफ़्त सैनेटरी नैपकिंग देने का मुख्य मंत्री का ऐलान भी सराहनीयल है। शहरों में जमीनों पर बसे इहना झुग्गी -झौंपडिय़ों में रह रहे लोगों के पक्के घरों सपने साकार हुए हैं। लार्ज स्केल इंडस्ट्री के चेयरमैन पवन दीवान ने कहा कि पंजाब सरकार का युवाओं को खेलों की तरफ प्रेरित करने के प्रयास, पंजाब के युवाओं के लिए वरदान सिद्ध हो रहें है। औद्योगिक इकाईयाँ द्वारा खेल किट्टें उपलब्ध करवा कर पंजाब सरकार का युवाओं को खेलों के प्रति उत्साहित करने का कदम बहुत सराहनीय है। इस मौके एस.डी.एम कन्नू गर्ग, कार्य साधक अफ़सर नंगल मनजिन्दर सिंह,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष संजय साहनी समेत अन्य कांग्रेसी वर्कर व शहर वासी भी उपस्थित थे।
राजनीतिक माहिरों का कहना है के स्पीकर राणा के.पी ने जिन्ह सकीमों की शुरूयात की है। जिसमें झुँगी झोपड़ी वालों को पक्के मकान उपलब्ध कराना सबसे अहम योजना है। इस सकीमों से आने वाले कौंसिल चुनावों में कांग्रेस को बहुत बड़ा लाभ होने वाला है। हलका श्री अनंदपुर साहिब में नंगल,कीरतपुर,श्री अनंदपुर साहिब तीन कौंसिल पढ़ती है। नंगल में झुँगी झोपड़ी वालों की काफी तादात है और इनकी काफी वोट है। शहर के तीन वार्डो में झुँगी झोपड़ी की वोटों का प्रभाव है। पहले कौंसल चुनावों जिसका फायदा पैसे वाले उम्मीदवार ले जाते थे। अभी तक के कौंसिल चुनावों में यह वोट कांग्रेस के विरुध ही पड़ती थी। राजनीतिक माहिरों का मानना है के पक्के मकान मिलने वाली सकीम की शुरूयात होने के कारण,यह सभी वोटें कांग्रेस के पंक्ष में जाने की उम्मीद है। शहर के तीन वार्डो के चुनावों पर झुँगी झोपड़ी का असर पड़ेगा। माहिरों का मानना है के पंजाब सरकार एक लाख घर बेघरों को देगी। नंगल में झुँगी झोपड़ी की संख्या 500 से कम है। उम्मीद है के सभी झुँगी झोपड़ी वालों को पक्के घर मिल जाएंगे। इस सकीम से शहर से झुँगी झोपडिय़ा खत्म होने से नंगल शहर की सुंदरता भी बड़ेगी। जिससे शहर के मध्य वर्ग के लोग भी प्रभावित होंगे।
कांग्रेस प्रवक्ता टोनी सहगल का कहना है के स्पीकर राणा के.पी कोई भी जनहित का कार्य वोटें हासिल करने के लिए नही करते। स्पीकर राणा के.पी की सोच है के हलके का चौतरफा विकास हो और हलके के लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलें। जिसके लिए वह निरंतर प्रयास करते रहते है। पंजाब सरकार ने बेघरों को घर देने का वायदा अपने चुनाव घोषणा पत्र मेंकिया था। जिसे सरकार ने पूरा किया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

राजकुमार बतौर लेक्चरर हिस्ट्री सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिंबल माजरा में चार्ज संभाला

गढ़शंकर, 2 अक्टूबर: गवर्नमेंट टीचर्स यूनियन के नेता, वैज्ञानिक सोच को समर्पित व सूझवान अध्यापक राज कुमार ने बतौर लेक्चरर हिस्ट्री पदोन्नत होने पर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिंबल माजरा जिला शहीद भगत सिंह...
article-image
पंजाब

ब्यूटी ज़ोन इंटरनेशनल सैलून एंड अकादमी गढ़शंकर ने डिप्लोमा कोर्स करने वाली लड़कियों को सर्टिफिकेट किए वितरित

पिछले 20 वर्षों से सेवाएं प्रदान कर रही है ब्यूटी ज़ोन इंटरनेशनल सैलून एंड अकादमी गढ़शंकर, 24 अगस्त – पिछले 20 वर्षों से गढ़शंकर में सेवाएं दे रही ब्यूटी ज़ोन इंटरनेशनल सैलून एंड अकादमी...
article-image
पंजाब

प्याज की आड़ में नशा तस्करी : अंबाला पुलिस ने पंजाब के शख्स को गिरफ्तार कर 5 दिन के रिमांड पर लिया

अंबाला:  प्याज की आड़ में नशा तस्करी करते हुए अंबाला पुलिस ने पंजाब के शख्स को गिरफ्तार कर 5 दिन के रिमांड पर लिया है। हरियाणा के अंबाला में CIA-1 की टीम ने नशे...
article-image
पंजाब

पुलिस का नशा विरोधी अभियान, नुक्कड़ नाटक खेला

होशियारपुर :जिला पुलिस की ओर से नशा विरोधी अभियान के तहत आज डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल होशियारपुर में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएसपी बबनदीप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस...
Translate »
error: Content is protected !!