अध्यापिका ने कहा चल रहा है सफाई अभियान, हैड टीचर कहते है स्कूल टीचर भी साथ मे कर रही थी सफाई
गढ़शंकर : गढ़शंकर के देनोवाल खुर्द के एलिमेंट्री में स्कूल की छात्रओं से टॉयलेट वाथरूम की सफाई करवाने का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। जिससे स्कूल विद्यार्थियों के अभिवावको में रोष पाया जा रहा है।
वायरल वीडियो में छात्राएं स्कूल के बाथरूम साफ करते हुए नजर आ रही है। जिसमे छात्राएं पानी की बाल्टियां बाबर कर बाथरूम टॉयलेट में फेंक रही है और हाथ मे बाहर झाड़ू पकड़ कर सफाई कर रही है। कोई। बहां टीचर साथ मे कही भी दिखाई नही दे रहे। इस सबंधी स्कूल टीचर हरजिंदर कौर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि स्कूल में साफ सफाई अभियान चलाया गया है इसलिए बच्चे साफ सफाई कर रहे थे।
गांव के दरबारा सिंह में सम्बधित टीचर्स के खिलाफ कड़ी करवाई की मांग करटे हुए कहा के उनकी बेटी भी कक्षा चार में है। उस से बोर्ड पर लिखने वाले चाक खराब करने को लेकर पीटा गया और कहा के स्कूल में आना तो चाक लेकर आना। कल टॉयलेट बाथरूम की सफाई दौरान मेरी बेटी वीडियो में तो नही दिखाई दी लेकिन बेटी ने बताया के वह अंदर साफ कर रही थी।
बस्ती सैंसिया के सरपंच व नंबरदार जतिंदर जोती ; शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान, शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस व जिलाधीश को शिकायत भेज कर करवाई की मांग की है। हम अपने बच्चों को स्कूल के शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजते हैं ताकि वह अपना व अपने परिजनों का जीवनयापन सही तरीके से कर सके। उन्हें रोष व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूल टीचर्स को बच्चों से टॉयलेट बाथरूम साफ नही करवाने चाहिए थे। उन्होंने कहा कि टॉयलेट बाथरूम की सफाई करवाने वाले टीचर को नौकरी से डिसमिस कर दिया।
हेड टीचर दिलबाग सिह : मैं छूटी पर था तो टीचर जो दो स्कूल में मौजूद थी ने बताया के वह भी साथ मे सफाई कर रही थी लेकिन वायरल वीडियो में उनका साथ न होने पर कहा के वह बाथरूम टॉयलेट के भीतर सफ़ाई कर रही थी। यह सभी काम सफाई पंधरवाड़े के तहत चल रहे थे।
डीईओ एलिमेंट्री संजीव गौत्तम : मेरे ध्यान में मामला अभ आया तो मैं कड़ी करवाई करूँगा और उच्चाधिकारियों को लिख कर अगली करवाई के लिए लिख कर भेज जाएगा।
फ़ोटो : देनोवाल कलां स्कूल के बच्चे बाथरूम की सफाई करते हुए।
छात्रओं से स्कूल में टॉयलेट बाथरूम की सफाई करवाने का वीडियो वायरल : डीईओ ने कहा होगी कड़ी कारवाई
Sep 15, 2022