विस चुनाव में प्रत्याशी के लिए चुनावी व्यय की सीमा 40 लाख रुपएः डीसी

by

जिला निर्वाचन अधिकारी ने व्यय निगरानी प्रशिक्षण कार्यशाला में की शिरक्त
ऊना : 1 अक्तूबर: आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत आज लता मंगेशकर कला केंद्र समूरकला में व्यय निगरानी प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने की।
इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी टीम प्रमुखों को चुनाव के दौरान अपनी-अपनी जिम्मेदारियां नियमों के मुताबिक निभाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों के खर्च की निगरानी आयोग भी शैडो रजिस्टर के माध्यम से करता है, जिसके लिए विभिन्न टीमें तैनात की जाती हैं। राघव शर्मा ने बताया कि प्रत्येक अभ्यार्थी के लिए उसके नामांकन की तारीख से निर्वाचन के परिणाम की घोषणा की तारीख के मध्य उसके द्वारा या उसके निर्वाचन एजेंट द्वारा किए गए सभी व्ययों का सही लेखा-जोखा रखना अनिवार्य है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक अभ्यार्थी को छाया प्रेक्षण रजिस्टर और साक्ष्य फोल्डर के रख रखाव में लेखा टीमों सहायक व्यय प्रेक्षक के मार्ग दर्शन में कार्य करना होगा। राघव शर्मा ने बताया चुनाव के दौरान एक प्रत्याशी 40 लाख रूपये तक खर्च कर सकता है। चुनाव के दौरान प्रत्याशी द्वारा व्यय की जाने वाली राशि के ब्यौरे हेतू रजिस्टर बनाएगा और इस रजिस्टर का निरीक्षण समय-समय पर सहायक व्यय पर्यवेक्षक द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा प्रत्याशी द्वारा प्रिंट, सोशल व इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से पेड न्यूज़ व विज्ञापन लगवाने संबंधी विज्ञापनों पर मीडिया मॉनिटरिंग कमेटी निगरानी रखेंगी। यदि ऐसा पाया जाता है तो उसका खर्च प्रत्याशी के खाते में डाला जाएगा।
कार्यशाला में स्टार नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर मुनशी राम शर्मा ने अधिकारियों को व्यय प्रेक्षक, सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो निगरानी टीम, अवलोकन टीम, लेखाकरण टीम, कॉल सेंटर, मीडिया प्रमाणन, अनुवीक्षण समिति, उड़न दस्ते व नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में सभी टीम प्रमुखों को उनके दायित्व के बारे में विस्तार से बताया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ अमित कुमार शर्मा, एसडीएम विकास शर्मा, योगराज धीमान, डॉ निधि पटेल, डॉ मदन कुमार, सोमिल गौतम सहित अन्य उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

चंबा में अलग-अलग स्थानों पर 27 व 29 अप्रैल को भारी बारिश व तूफ़ान का ऑरेंज अलर्ट जारी : DC मुकेश रेपसपाल

एएम नाथ। चम्बा :   उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चंबा मुकेश रेपसपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जिला चंबा में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण सिद्ध होगी दर्शन सेवा योजना -योजना के तहत नालागढ़-अयोध्या, नालागढ़-वृदंावन, बद्दी-अमृतसर बस सेवा होगी आरम्भ : मुकेश अग्निहोत्री

योजना के तहत नालागढ़-अयोध्या, नालागढ़-वृदंावन, बद्दी-अमृतसर बस सेवा होगी आरम्भ पीर स्थान लोहड़ी सभ्याचारक मेले की सांस्कृतिक संध्या का किया शुभारम्भ उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि महत्वकांक्षी दर्शन सेवा योजना धार्मिक पर्यटन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विद्यार्थियों ने हासिल किया शीर्ष सम्मान : जेएनजीईसी के विद्यार्थी राष्ट्रीय स्मार्ट इंडिया हैकथॉन प्रतियोगिता में अव्वल

पहला स्थान हासिल कर जीती एक लाख पुरूस्कार राशि सुंदरनगर, 21 दिसंबर 2023। जवाहरलाल नेहरू गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज (जेएनजीईसी), सुंदरनगर के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर के स्मार्ट इंडिया हैकथॉन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

10 मरीज आपरेशन के लिए चिन्हित : बीकेयू बंगाणा ने बलखालसा में लगाया मुफ्त आंखों कस चेकअप कैम्प

150 लोगों की आखों की हुई जाचं बंगाणा : भारतीय किसान युनियन की ब्लॉक बंगाणा ईकाई की और से नौवीं पात शाही बलखालसा में लगवाए मुफ्त आंखों के चेकआप कैम्प में 150 लोगों की...
Translate »
error: Content is protected !!