पूर्ण राज्यत्व स्वर्ण जयंती थीम पर मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस : राघव शर्मा गणतंत्र दिवस समारोह 2021 की तैयारियों पर उपायुक्त ने की बैठक की अध्यक्षता

by
ऊना, 15 जनवरी : गणतंत्र दिवसर समारोह 2021 इस वर्ष हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व स्वर्ण जयंती थीम पर आयोजित किया जाएगा। यह बात उपायुक्त राघव शर्मा ने आज गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि 26 जनवरी का जिला स्तरीय कार्यक्रम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊना के ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। गणातंत्र दिवस के दिन मुख्यतिथि प्रात: 10.45 बजे एमसी पार्क ऊना में शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत ठीक 11 बजे समारोह स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे। इसके उपरांत परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी लेंगे और जिलावासियों के नाम अपना संदेश देंगे। समारोह के दौरान पूर्ण राज्यत्व स्वर्ण जयंती थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।
राघव शर्मा ने कहा कि पूर्ण राज्यत्व स्वर्ण जयंती थीम पर एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार परेड में आईआरबी बनगढ़ पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस एवं स्काउट ऐंड गाईड के दल परेड में शामिल होंगे तथा स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, कृषि, बागवानी तथा आईसीडीएस विभाग की झांकियां निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि परेड की रिहर्सल 23 जनवरी से शुरू होगी। उपायुक्त ने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति में टाऊन हॉल में समारोह मनाने की वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।
राघव शर्मा ने कहा कि समारोह के दौरान कोविड दिशानिर्देशों का पूर्ण पालन किया जाएगा। गेट पर आगंतुकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी तथा बिना मास्क के आने वाले व्यक्तियों को मास्क उपलब्ध करवाए जाएंगे साथ ही उनकी सेनेटाईजेंशन भी की जाएगी। बैठने की व्यवस्था के दौरान भी कोविड दिशानिर्देशों का ध्यान रखा जाएगा। बैठक में उन्होंने सभी विभागों को गणतंत्र दिवस समारोह को सफल बनाने के लिए आवश्क दिशानिर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ अमित कुमार शर्मा, एसडीएम ऊना डॉ सुरेश जसवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित होंगे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

नरेंद्र मोदी की नई टीम आइए जानते हैं कैसी हो सकती : अमेठी से हारने वाली स्मृति ईरानी को दोबारा मोदी कैबिनेट में मिल सकती जगह

लोकसभा चुनाव में इस बार जनता जनार्दन ने जो फैसला दिया है। उससे सरकार भी बनेगी और मजबूत विपक्ष भी बनेगा। नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में केंद्र में लगातार तीसरी बार...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

पंजाब का हिस्सा नहीं था मंडी, शानन परियोजना पर हिमाचल प्रदेश का हक : डिप्टी सीएम अग्निहोत्री

एएम नाथ। रोहित जसवाल : शिमला । मंडी कभी भी पंजाब का हिस्सा नहीं रहा। शानन परियोजना पर हिमाचल सरकार का ही हक बनता है। पंजाब को जबरदस्ती का कब्जा छोड़ देना चाहिए। यह...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

पुलिस, होमगार्ड ,आपदा मित्र तथा गैर सरकारी संगठनों के स्वयं सेवकों ने लिया हिस्सा : DC एवं रिस्पांसिबल अधिकारी मुकेश रेपसवाल ने की अगुवाई

भारी बाढ़ और भूस्खलन के आधार पर मेगा मॉक एक्सरसाइज आयोजित चंबा, 14 जून :   आठवीं राज्य स्तरीय मेगा मॉक एक्सरसाइज के तहत उपायुक्त एवं रिस्पांसिबल अधिकारी मुकेश रेपसवाल की अगुवाई में आज चंबा...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

देश में शीध्र कॉमन सिविल कोड लागू करने के गृह मंत्री अमित शाह ने दिए संकेत

भोपाल :  भाजपा के पार्टी कार्यालय में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- सीएए, राममंदिर, अनुच्छेद 370 और ट्रिपल तलाक जैसे मुद्दों के फैसले हो गए हैं। अब बारी कॉमन सिविल कोड...
Translate »
error: Content is protected !!