युवक को चाकू मारकर घायल करने वालों को शीघ्र पकडऩे की लगाई परिजनों ने गुहार

by

नंगल : नंगल सबडिवीजन के अधीन आते गांव गोहलणी के कुछ नौजवानों की ओर से दीवाली के दिन गांव बीकापुर तहसील आनंदपुर साहिब के एक नौजवान को कथित तौर पर चाकू मार कर मारने की कोशिश की गई थी, जिसको लेकर परिवारिक सदस्यों की ओर से पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई गई और शिकायत के आधार पर पुलिस ने 6युवाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिसको लेकर आज परिवारिक सदस्यों ने पुलिस की ढिली कार्रवाई को लेकर प्रैसवार्ता की। प्रैसवार्ता के दौरान वारदात में दौरान घायल हुए युवक लखबीर सिंह के पिता रतन सिंह, गुरदियाल सिंह, बहादुर सिंह, भाग सिंह, चमन सिंह, राम सिंह और गुरमीत कौर ने कहा कि दीवाली की रात गांव गोहलणी के दो नौजवान विशाल कुमार व कमल कुमार हमारे लडक़े लखबीर को दीवाली मनाने के चक्कर में घर से लेकर गांव गोहलणी के नजदीक सतलुज दरिया के समीप चले गए, जहां पर पहले से ही चार अन्य नौजवान रवी कुमार, दिलबाग सिंह, राम कुमार व पंकज मौजद थे, जिन्होंने वहां खाने-पीने का सामान रखा हुआ था। इसी दौरान रवी कुमार की हमारे बेटे लखबीर सिंह के साथ गाली-गलोच हो गई, जिसके बाद उकत नौजवानों ने वारदात को अंजाम देते हुए हमारे लडक़े के पेट में चाकू मार दिए। जिससे लखबीर सिंह बेहोश हो गया और उसे मरा हुआ समझ कर वह युवक वहां से जाने लगे तो किसी ने उन्हें वहां देख लिया और उन्होंने बहाना बनाते हुए उकत घटना को एकसीडेंट बता कर उसे मौजोवाल के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां से उसे बी.बी.एम.बी अस्पताल ले जाया गया। जिसके बाद लखबीर सिंह की नाजुक हालत को देखते हुए उसे चंडीगढ़ में रैफर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी वारदात के बाद भी पुलिस ने घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ मामूली धाराएं लगाई। जिसको लेकर हमने इसकी शिकायत एस.एस.पी रूपनगर के पास की और उन्होंने मामले की गहनता से जांच करते हुए स्थानीय पुलिस को इन धाराओं में इजाफा करने के लिए 307 का मामला दर्ज करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ 307का मामला दर्ज कर  विशाल व रवी कुमार को तो पकड़ लिया लेकिन चार अन्य आरोपी अभी भी खुलेआम घूंम रहे हैं।  पीडि़त परिवारिक सदस्यों ने पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों व जिला प्रशासन से इन सभी दोषियों को जल्द से जल्द गिरफतार कर सखत कार्रवाई करते हुए उन्हें इंसाफ दिलवाने की गुहार लगाई।
इस संबंध में थाना प्रभारी  ने कहा कि वारदात के मुखय आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया और वारदात के समय प्रयोग किया गया हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है । बाकी रहते अन्य चार आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है और जल्द ही वह भी पुलिस की हिरासत में होंगे।

कैप्शन: प्रैसवार्ता करते हुए पीडि़त परिजन।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

भगवंत मान के साथ ठीक नहीं सब कुछ : सीएम पद से हटा कर प्रदेश अध्यक्ष बनाए रखने का फैसला हो उससे पहले ही वे अध्यक्ष पद छोड़ने का दांव ?

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ क्या अरविंद केजरीवाल के रिश्तों में कुछ दूरी बनी है? यह लाख टके का सवाल है और सिर्फ सोशल मीडिया में नहीं पूछा जा रहा है। जानकार...
article-image
पंजाब

खुरालगढ़ में श्री गुरु रविदास जयंती ने अवसर पर आप सरकार द्वारा प्रदेश स्तरीय समागम का आयोजन न करना निंदनीय : निमिषा मेहता।

गढ़शंकर – भाजपा नेता निमिषा मेहता ने आम आदमी पार्टी सरकार पर श्री गुरु रविदास जयंती के अवसर पर श्री गुरु रविदास जी के चरण छो स्थल श्री खुरालगढ़ साहिब में सरकारी स्तर पर...
article-image
पंजाब

मृत लोगों के आधार कार्ड से करोड़ों रुपये की जमीन बेचने का मामला : आरोपियों के खिलाफ जांच कर मुकदमा दर्ज करने के अदालत ने एसएसपी होशियारपुर को दिए निर्देश

गढ़शंकर । गढ़शंकर के गांव पनाम में मृत व्यक्तियों के फर्जी आधार कार्ड  बनाकर पावर आफ अटोर्नी कर करोड़ों रुपये की जमीन बेचने के मामले में जांच कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने...
article-image
पंजाब

ਭੂਰੀਵਾਲੇ ਗੁਰਗੱਦੀ ਪਰੰਪਰਾ ਵਲੋਂ ਕੀਤੇ ਜਾ ਰਹੇ ਸੇਵਾ ਕਾਰਜ਼ ਸ਼ਲਾਘਾਯੋਗ- ਸਿਹਤ ਮੰਤਰੀ ਚੇਤਨ ਸਿੰਘ ਜੋੜੇਮਾਜਰਾ

ਐਲੋਪੈਥੀ, ਹੋਮੀਓਪੈਥੀ, ਆਯੂਰਵੈਦਿਕ ਮੈਗਾ ਮੈਡੀਕਲ ਕੈਂਪ ’ਚ 657 ਮਰੀਜਾਂ ਦੀ ਜਾਂਚ ਬਲਾਚੌਰ -ਸ੍ਰੀ ਸਤਿਗੁਰੂ ਭੂਰੀਵਾਲੇ ਗੁਰਗੱਦੀ ਪਰੰਪਰਾ (ਗਰੀਬਦਾਸ ਸੰਪਰਦਾਇ) ਦੇ ਦੂਸਰੇ ਅਵਤਾਰ ਬ਼੍ਰਹਮਲੀਨ ਸ੍ਰੀ ਸਤਿਗੁਰੂ ਲਾਲ ਦਾਸ ਜੀ ਮਹਾਰਾਜ ਭੂਰੀਵਾਲਿਆਂ ਦੇ ਅਵਤਾਰ ਦਿਵਸ ਨੂੰ...
Translate »
error: Content is protected !!