जालंधर, 15 अक्तूबर: बीते दिनीं ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख भाई अमृतपाल सिंह द्वारा प्रभु यीशु मसीह पर विवादित टिप्पणी की गई थी, जिसको लेकर आज मसीह भाईचारे द्वारा एक निजी होटल में प्रेस वार्ता की गई, जिसमें उन्होंने सरकार तथा पुलिस प्रशासन को आगाह किया कि जल्द ही इन लोगों पर रोक न लगाई गई तो 17 अक्तूबर को पी.ए.पी. चौक बंद करके नैशनल हाइवे जाम किया जाएगा।
जानकारी देते हुए क्रिश्चियन फैडरेशन पंजाब के अध्यक्ष पीटर शिंदा ने कहा कि उननके विभिन्न संगठनों द्वारा प्रेस कांफ्रैंस की गई है, जिसमें उन्होंने कहा कि अमृतपाल सिंह का जो बयान सामने आया है, उसको लेकर क्रिश्चयन भाईचारे में काफी रोष है।
उन्होंने कहा कि अमृतपाल द्वारा तरह-तरह के बयान देकर यूथ को गुमराह किया जा रहा है तथा प्रदेश का माहौल खराब करने की बात की जा रही है। आज उनके द्वारा पंजाब पुलिस कमिश्नर को एक मांगपत्र दिया गया है, जिसमें उन्होंने कहा कि जल्द ही इन लोगों के भडक़ाऊ भाषणों पर लगाम लगाई जाए, अन्यथा आने वाले समय में संघर्ष तेज किया जाएगा तथा 17 अक्तूबर को पीएपी चौक में धरना लगा कर यातायात ठप किया जोगा। एलबर्ट दुआ ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से पंजाब का माहौल खराब करने के प्रयास किए जा रहे हैं।