नई दिल्ली : 15 अक्तूबर: सुप्रीम कोर्ट द्वारा वैब सीरीज ‘ट्रिपल एक्स’ में आपत्तिजनक सामग्री परोसने के लिए आज निर्माता एकता कपूर को काफी लताड़ लगाई गई। माननीय सर्वोच्च अदालत ने कहा कि वह देश की नौजवान पीढ़ी के दिमागों को दूषित कर रही है। सर्वोच्च अदालत आज एकता कपूर द्वारा उसकी गिरफ्तारी के जारी हुए वारंटों के खिलाफ दायर की गई पटीशन पर सुनवाई कर रही थी।
एकता कपूर पर आरोप है कि उसने अपने ओटीटी प्लेटफार्म एएलटीबालाजी पर रिलीज की वैब सीरीज में सैनिकों तथा उनके परिवारों की भावनाओं का अपमान किया है।
जस्टिस अजय रस्तौगी तथा जस्टिस सी.टी. रवि कुमार के बैंच ने कहा कि
‘कुछ करना होगा, आप देश की नौजवान पीढ़ी के दिमागों को दूषित कर रहे हो। यह सभी के लिए उपलब्ध है। ओटीटी (ओवर दि टॉप) पर सामग्री सभी के लिए उपलब्ध है। आप लोगों को किस तरह का विकल्प मुहैया करवा रहो हो?’
सुप्रीम कोर्ट : नौजवान पीढ़ी के दिमागों को दूषित कर रही एकता कपूर
Oct 15, 2022