72वां गणतंत्र दिवस: जि़ला प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता सैनानियों के परिवारों का उनके घरों में सम्मान होशियारपुर-1 के चार, होशियारपुर-2 के 9, माहलपुर में एक और भूंगा ब्लॉक के 16 परिवारों को सम्मान चिह्न भेंट

by

होशियारपुर, 26 जनवरी:

देश की आज़ादी के लिए लड़े गए लम्बे संघर्ष में अहम योगदान देने वाले स्वतंत्रता सैनानियों के परिवारों को कोविड-19 के मद्देनजऱ आज 72वें गणतंत्रता दिवस के मौके पर उनके घरों में ही सम्मानित किया गया। इन परिवारों में होशियारपुर के ब्लॉक-1और 2 के 13, माहलपुर का 1 और भूंगा के 16 परिवारों को ब्लॉक विकास पर पंचायत अफसरों द्वारा उनके घरों में जाकर सम्मान चिह्न के तौर पर एक शॉल और मिठाई का डिब्बा भेंट किया गया।

डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात के निर्देशों पर बी.डी.पी.ओ. होशियारपुर-1 हरबिलास, होशियारपुर-2 अभय चंद्र, बी.डी.पी.ओ. भूंगा प्रदीप शारदा और बी.डी.पी.ओ. माहलपुर जसविन्दर सिंह ने स्वतंत्रता सैनानियों के परिवारों को उनके घरों में जाकर सम्मान चिह्न दिए। पंचायत विभाग के अधिकारियों ने आदमवाल में कैलाश रानी बेटी फ्रीडम फाइटर किशन सिंह, गाँव सतौर निवासी स्वर्ण कौर पत्नी फ्रीडम फाइटर बलवंत सिंह, स्थानीय रविदास नगर निवासी रघुबीर सिंह पुत्र फ्रीडम फाइटर बलवंत सिंह, बहादुरपुर निवासी ध्यान सिंह पुत्र फ्रीडम फाइटर निक्का सिंह के परिवारों को सम्मानित किया। इसी तरह ब्लॉक विकास पर पंचायत अफसरों ने गाँव कूंट निवासी दलीप सिंह, गाँव बाहियां निवासी शमशेर सिंह, हुसैनपुर निवासी महिंगा सिंह पुत्र दीदार सिंह, प्रह्लाद नगर के भोला राम पुत्र बेला राम, गाँव जनौड़ी निवासी कांता देवी पत्नी फ्रीडम फाइटर देव दत्त, बरेमी देवी पत्नी फ्रीडम फाइटर नानक चंद, शकुंतला देवी पत्नी फ्रीडम फाइटर राम दिछा, गाँव डल्लेवाल निवासी महेन्दर कौर पत्नी फ्रीडम फाइटर गुरबख्श सिंह और गाँव बैंचां निवासी जोगिन्दर कौर पत्नी चन्नण सिंह पुत्र फ्रीडम फाइटर बलवंत सिंह को भी सम्मानित किया गया।

इसी तरह बी.डी.पी.ओज़ ने गाँव मक्करसोली निवासी सत्या देवी पत्नी फ्रीडम फाइटर धन्ना सिंह, अतवारापुर निवासी गुरबचन कौर पत्नी काबल सिंह पुत्र फ्रीडम फाइटर भुल्ला सिंह, गाँव लुद्द निवासी ईशर कौर पत्नी नरिंजन सिंह पुत्र फ्रीडम फाइटर नगीना सिंह, गाँव जल्लोवाल निवासी किशन कौर पत्नी फ्रीडम फाइटर किशन सिंह, गाँव बठुला निवासी प्रीतम कौर पत्नी फ्रीडम फाइटर बाबू सिंह, गाँव अहराना निवासी सुरजीत कौर पत्नी फ्रीडम फाइटर काबल सिंह, गाँव हारटा निवासी हरजीत कौर पत्नी फ्रीडम फाइटर प्रभ सिंह, जनौड़ी निवासी मुलतानी पत्नी फ्रीडम फाइटर ब्रिज लाल को भी शॉल और मिठाई का डिब्बा भेंट किया गया। इसी तरह गाँव जनौड़ी निवासी राम प्यारी पत्नी फ्रीडम फाइटर प्रकाश सिंह, शीला देवी पत्नी फ्रीडम फाइटर विधि चंद, गाँव रहमापुर निवासी सावित्रि देवी पत्नी फ्रीडम फाइटर जलु राम, धूतकलां निवासी सेवा कौर पत्नी फ्रीडम फाइटर उधम सिंह, बंत कौर पत्नी फ्रीडम फाइटर करम सिंह, गाँव नारू नंगल बाड़े निवासी चन्नण कौर पत्नी फ्रीडम फाइटर जय सिंह, गाँव गीगनोवाल निवासी जगजीत सिंह पुत्र फ्रीडम फाइटर किरपाल सिंह आदि को उनके घर जाकर सम्मान चिह्न भेंट किए गए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

खालसा कालेज में कमर्स विभाग द्वारा इंटर कालेज प्रतिभा खोज प्रतियोगिता सम्पन

माहिलपुर – श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कालेज माहिलपुर में पोस्टग्रेजुएट कमर्च विभाग द्वारा प्रतिभाओं की खोज के लिए इंटर कालेज प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें क्षेत्र के विभिन्न कालेजों के विद्यार्थियों ने...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार : माइनिंग विभाग के एसडीओ सरबजीत और उनके ड्राइवर मणि राम

होशियारपुर – पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने होशियारपुर में तैनात माइनिंग विभाग के एसडीओ सरबजीत और उसके ड्राइवर मनी राम को 40,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। इस संबंध में...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

प्रधानमंत्री मोदी के भाषणों के ट्रांसलेटर को बेहोश कर 10 लाख रुपये चुराए : सेक्टर 93 में हुई इस घटना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया

नोयडा :   नोएडा में हुई सनसनीखेज घटना ने हड़कंप मचा दिया है। यहां रहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों के ट्रांसलेटर (अनुवादक) को बेहोश करके एक महिला व उसका पति घर के अंदर...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

एक करोड़ से अधिक सैलानी वर्ष 2024 की पहली छमाही में हिमाचल पहुंचे : पर्यटकों को सुरक्षित यात्रा और बेहतर सुविधाएं की जा रहीं सुनिश्चितः मुख्यमंत्री

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की आमद में ज़बरदस्त उछाल देखने में आया है। प्रदेश ने वर्ष 2024 की पहली छमाही में एक करोड़ से अधिक सैलानियों का आतिथ्य सत्कार किया।...
Translate »
error: Content is protected !!