57 शख्सियतें विभिन्न क्षेत्रों में बढिय़ा कारगुज़ारी के लिए सम्मानित चार झाँकियों ने की अलग-अलग पेशकारी जि़ला प्रशासन द्वारा कैबिनेट मंत्री को सम्मान चिह्न भेंट

by

होशियारपुर, 26 जनवरी :  72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर स्थानीय पुलिस लाईन ग्राउंड में हुए जि़ला स्तरीय समागम के दौरान तकनीकी शिक्षा मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने कोविड-19 के संकट वाले समय के दौरान शानदार सेवाएं देने वाले स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों और स्टाफ के अलावा पंजाब पुलिस के जवानों के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में अपनी ड्यूटी उपयुक्त ढंग से निभाने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को सम्मानित किया।

राष्ट्रीय झंडा लहराने, परेड का निरीक्षण करने और मार्च पास्ट से सलामी लेने के उपरांत तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के खि़लाफ़ पंजाब सरकार के मिशन फतेह को कामयाब बनाने वाले हर एक अधिकारी, कर्मचारी और समाज सेवीं संस्थाओं के योगदान को कभी भी अनदेखा नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों, पैरा मैडीकल स्टाफ और सफ़ाई सेवकों की कोरोना महामारी के दौरान अहम भूमिका रही है, जिन्होंने सामने होकर इस बीमारी के खि़लाफ़ लड़ाई लड़ते हुए अनेकों कीमती जानें बचाईं।

समागम के दौरान परेड कमांडर डी.एस.पी. गुरप्रीत सिंह गिल के नेतृत्व अधीन मार्च पास्ट में पंजाब पुलिस होशियारपुर, पी.आर.टी.सी. जहानखेलां, पंजाब पुलिस महिला होशियारपुर और एन.सी.सी. कैडिट की टुकडिय़ाँ शामिल थीं, जिनके क्रमवार नेतृत्व एस.आई. रणजीत कुमार, ए.एस.आई. जौहर सिंह, एस.आई. जसवीर कौर और राजविन्दर कौर ने की। इस मौके पर सिविल सर्जन कार्यालय होशियारपुर, मुख्य कृषि अफ़सर, वन मंडल अफ़सर और वेरका मिल्क प्लांट द्वारा क्रमवार कोविड-19 टीकाकरण, घर-घर हरियाली योजना, गुड़ बनाने के पेशे और वेरका पदार्थों की सही पेशकारी करती चार झाँकियां निकाली गईं।

कैबिनेट मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने मुकेरियाँ से विधायक इन्दु बाला, डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात, एस.एस.पी. नवजोत सिंह माहल समेत कुल 57 शख्सियतों को अलग-अलग क्षेत्रों में बेमिसाल सेवाएं देने के बदले सम्मान चिह्न और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।  सीनियर मैडीकल अफ़सर डॉ. जसविन्दर सिंह, चीफ़ फार्मेसी अफ़सर जतिन्दर पाल सिंह, मैडीकल स्पैशलिस्ट डॉ. सरबजीत सिंह, हैल्थ इंस्पेक्टर जसविन्दर कुमार और मोरचरी वैन चालक राजन कुमार को कोविड-19 महामारी के दौरान मरीज़ों को ज़रूरी सेवाएं सही ढंग से प्रदान कराने के लिए सम्मानित किया गया।

पुलिस लाईन अस्पताल के एस.एम.ओ. और अब जि़ला स्वास्थ्य अफ़सर डॉ. लखवीर सिंह को खूनदान कैंपों का प्रबंध करने, स्वयं 55 बार खूनदान करने, नशा मुक्ति सम्बन्धी प्रयासों, कोविड-19 के दौरान फ्रंट लाईन पर काम करने के साथ-साथ दानी सज्जनों के सहयोग के साथ पुलिस लाईन अस्पताल की कायाकल्प के लिए कैबिनेट मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। इसी तरह कोविड-19 के दौरान शानदार सेवाओं के बदले डॉ. शैलेश कुमार, हैल्थ इंस्पेक्टर तरसेम लाल, हैल्थ इंस्पेक्टर जसविन्दर सिंह, मैडीकल अफ़सर डॉ. सौरव, डॉ. सुमित जोली, फूड इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह का सम्मान किया गया। पढ़ो पंजाब के जि़ला कोऑर्डीनेटर हरमिन्दर पाल सिंह, जि़ला रेड क्रास सोसायटी के अकाउँटैंट सरबजीत के अलावा जि़ला प्रशासन से लाल चंद कलेर, विक्रम आदिया, नरिन्दर सिंह, अश्वनी कुमार, राजन कुमार को भी विलक्षण सेवाएं देने के बदले सम्मानित किया गया।

कोविड के दौरान बढिय़ा सेवाएं देने वाले ए.एस.आई. जगदीश, सीनियर सिपाही अमित शिवम् भल्ला, इकराज सिंह गिल, राहुल बैंस, प्रीति, सूरज कांत और ॠतिका सूद को भी कैबिनेट मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। इसी तरह जि़ला रोजग़ार ब्यूरो के कैरियर काऊंसलर अदित्य राणा, प्लेसमेंट अफ़सर मंगेश सूद, ई.टी.टी. अध्यापक अमरजीत सिंह, अध्यापक संगीता, अध्यापक अमन कुमार, अध्यापक विकास अरोड़ा को भी बढिय़ा सेवाएं यकीनी बनाने के लिए सम्मान चिह्न दिया गया। जि़ला माईक्रोबाईलोजिस्ट मनु चोपड़ा, धन-धन गुरू राम दास लंगर सेवा पुरहीरों के मुख्य सेवक गुरलियाकत सिंह बराड़ और संतगढ़ डेरा हरखोवाल के मुख्य सेवक जस्सा सिंह और श्री भगवान परशुराम सेना के जि़ला प्रधान आशुतोष शर्मा को भी कोविड महामारी के दौरान बढिय़ा सेवाओं के बदले सम्मानित किया गया।

कैबिनेट मंत्री द्वारा जी.ओ.जी. हैड कर्नल मलूक सिंह, उप अर्थ और संख्या सलाहकार रवीन्द्र दत्ता, डिप्टी मैडीकल कमिश्नर डॉ. हरबंस कौर, डिस्एबल्ड पर्सन्ज़ वैलफेयर सोसायटी के प्रधान अतर सिंह, सन्दीप सहगल, एस.सी.ए. मोहन सिंह, उप रेंजर अमरजीत सिंह, प्रिंसिपल मालती देवी, थाना मॉडल टाऊन के प्रमुख इंस्पेक्टर करनैल सिंह, सब-इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह, सब-इंस्पेक्टर परमिन्दर सिंह, एस.आई. सुरजीत सिंह, ए.एस.आई. वरिन्दर सिंह, ए.एस.आई. नरिन्दर सिंह, ए.एस.आई. नवजोत सिंह, ए.एस.आई. अमनदीप सिंह, सिपाही दलजीत कौर, अशीष घई, अमरप्रीत कौर, तरनप्रीत कौर और डॉ. अरमनप्रीत

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

बरिंदर सिंह भंमरा ने दी दुनिया भर में रहते सभी पंजाबियों को दीवाली और बंदी छोड़ दिवस की बधाई

गढ़शंकर, 11 नवंबर : कनव ग्रीन फाउंडेशन के अध्यक्ष बरिंदर सिंह भंमरा ने दीवाली और बंदी छोड़ दिवस की दुनिया भर में रहते सभी पंजाबियों को बधाई दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा...
article-image
पंजाब , समाचार

सिख नेशनल कॉलेज बंगा में डिग्री वितरण समारोह का आयोजन : बड़ी संख्या में युवाओं के कनाडा जैसे देशों को रुख करने पर सांसद मनीष तिवारी ने चिंता व्यक्त की

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मनीष तिवारी बंगा, 27 सितंबर: सिख नेशनल कॉलेज चरण कंवल बंगा में डिग्री वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

10 गिरफ़्तार : पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसी के साथ सांझे ऑपरेशन में नशा तस्करी सिंडिकेट का किया पर्दाफाश

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा- निर्देशों पर नशों विरुद्ध शुरु की जंग के अंतर्गत बड़ी कामयाबी हासिल करते हुये पंजाब पुलिस की एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स ( ए. एन. टी. एफ.) ने केंद्रीय...
article-image
पंजाब

Kanjak Pujan was done on

Rahon/Hoshiarpur/Daljit Ajnoha/April 7 : On the occasion of Ram Navami, Mahant Ganga Nand Puri ji first performed Havan with the help of the Sangat in the ancient Dera Gosaiana of Rahon town of district...
Translate »
error: Content is protected !!