गढ़शंकर। गढ़शंकर पुलिस ने एक व्यक्ति को 510 ग्राम सहित ग्रिफतार कर मामला दर्ज कर लिया। उकत आरोपी के खिलाफ गढ़शंकर पुलिस थाने में पहले भी छे सात एनडीपीएस एकट तहत मामले दर्ज है।
एसएसपी होशियारपुर सरताज सिंह चाहल के दुारा नशा तस्करों के खिलाफ मुहिंम शुरू की हुई है और डीएसपी दलजीत सिंह खख की हिदयातों के मुताविक एसएचओ इंसपेकटर करनैल सिंह दुारा नशा तस्करा को पकडऩे के लिए लगातार काम किया जा रहा है। जिसके तहत सब इंस्पेकटर कुलदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी गशत कर रही थी तो पुल नहर कुनैल के निकट नरेश कुमार उर्फ हुस्ना पुत्र केवल कृष्ण निवासी चक्क रौतां को शक्की हालत में घूमते को काबू किया तो कंधे से लटके बैग की तलाशी ली तो उसमें लिफाफों मे 510 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद कर लिया। जिस पर नरेश कुमार उर्फ हुस्ना के खिलाफ प्राथमिकी नंबर 195 धारा 22-61-85 एनडीपीएस एकट तहत मामला दर्ज कर लिया गया। एसएचओ इंसपेकटर करनैल सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ कर पता लगाया जाएगा कि आरोपी किससे नशीला पदार्थ खरीदता है और कौन लोग है जिनके संपर्क में है। उकत आरोपी गढ़शंकर में आसपास के क्षेत्र में लंबे समय से नशीले पदार्थ वेचने का धंधा करता है और इसके खिलाफ पहले भी छे सात मामले दर्ज है। जिन्में यह बाटिंड था।
फोटो: नशीले पदार्थ के साथ ग्रिफतार आरोपी के साथ एसएचओ इंसपेकटर करनैल सिंह व अन्य पुलिस कर्मी