ऊना में गणतंत्र दिवस पर उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने फरहाया राष्ट्रीय ध्वज स्वर्ण जयंति वर्ष थीम पर मनाया गया जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह

by

 

ऊना, 26 जनवरी: ऊना का जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊना के प्रांगण में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उद्योग, परिवहन, श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। परेड का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर पूनम ने किया।

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि बीते 50 वर्ष में हिमाचल प्रदेश ने अनेकों उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में 4118 स्वास्थ्य संस्थानों का बड़ा नेटवर्क दुर्गम क्षेत्रों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रहा है। बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए प्रदेश में छह मेडिकल कॉलेज स्थापित किए गए हैं। ऊना में पीजीआई चंडीगढ़ का सेटेलाइट अस्पताल, बिलासपुर के कोठीपुरा में अत्याधुनिक सुविधाओं वाला अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान तथा मैडिकल विश्वविद्यालय खोला गया है।

बिक्रम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के हर व्यक्ति को उचित स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार ने हिमकेयर योजना शुरु की है। वर्तमान में 4.63 लाख परिवार इस योजना के तहत पंजीकृत किए गए हैं और 1.33 लाख लोगों को 131 करोड़ रुपए का कैशलेस उपचार दिया गया है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल देश का पहला राज्य है, जिसे धुआंमुक्त प्रदेश घोषित किया गया है, जो लोगों के जीवन को बदलने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता और संकल्प को दर्शाता है। महिला कल्याण पर बल देने की बदौलत, हिमाचल प्रदेश को, वर्ष 2018 में, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए देश में शीर्ष राज्य घोषित किया गया।

बिक्रम ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में 10,508 गांव सड़क सुविधा से जोडे़ जा चुके हैं। हिमाचल प्रदेश ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के सफल क्रियान्वयन में देश भर में दूसरा स्थान पाया है। वर्ष 2020-21 में देश के सभी जिलों में से मंडी जिले ने इस योजना के तहत अधिकतम लम्बाई के सड़क मार्ग निर्माण कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।

उद्योग मंत्री ने कहा कि 3 अक्तूबर, 2020 प्रदेश के लिए एक महत्त्वपूर्ण दिन था, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल टनल, रोहतांग को लोगों को समर्पित किया। 10 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित यह टनल जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के साथ-साथ केंद्र शासित राज्य को हर मौसम में सड़क सुविधा प्रदान करेगी।

रोजगार सृजन के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्ज मीट

बिक्रम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार रोजगार सृजन में निवेश को आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में 7 और 8 नवंबर, 2019 को धर्मशाला में ग्लोबल इन्वेस्टर्ज मीट का आयोजन किया। जिसमें लगभग 96,721 करोड़ रुपये के निवेश के 703 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए और पहला ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह भी 27 दिसंबर को आयोजित किया गया था, जिसमें 236 परियोजनाओं का ग्राउंड ब्रेकिंग किया गया है।

अब तक जिला में 1600 को दी कोविड वैक्सीन

उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए जिला ऊना में वैक्सिनेशन का कार्य शुरू हो चुका है। अब तक अग्रिम पंक्ति के 1600 कार्यकर्ताओं को कोविड वैक्सीन लगाए जा चुके हैं। साथ ही 72 हजार से अधिक व्यक्तियों के कोविड-19 सैंपल लिए गए।

भव्य परेड का हुआ आयोजन

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस की टुकडियों ने भव्य मार्च पास्ट निकाला। इसके अलावा जिला में हुए विकास को प्रदर्शित करने वाली महिला एवं बाल विकास विभाग, बागवानी, कृषि, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण तथा स्वास्थ्य विभाग ने अपनी झांकियां प्रस्तुत की। स्वास्थ्य विभाग ने कोविड वैक्सीनेशन पर झांकी निकाली, वहीं परिवहन विभाग ने भी सड़क सुरक्षा पर अपनी झांकी प्रस्तुत की।

पूर्ण राज्यत्व दिवस थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

समारोह के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। भाषा एवं संस्कृति विभाग के कलाकारों ने ग्रुप सॉन्ग व ग्रुप डांस प्रस्तुत किया। वहीं सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कलाकारों सिकंदर कुमार व उनके साथियों ने थामे पग-पग प्रगति की डोर, चला हिमाचल शिखर की ओर गाना प्रस्तुत किया। साथ ही विभाग के कलाकारों राजेश कुमार व उनके साथियों ने सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत की। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं रीटा एंड पार्टी ने बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ अभियान पर स्किट प्रस्तुत की।

प्रशंसनीय कार्य करने वालों को किया सम्मानित

इस मौके पर परेड में भाग लेने वालों व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले दलों के साथ-साथ प्रशंसनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। पुलिस विभाग मे

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

रैत से ततवानी सड़क निर्माण पर खर्च होंगे आठ करोड़: पठानिया

नरेटी में विधायक के सम्मान में आयोजित किया कार्यक्रम धर्मशाला, 11 सितंबर। विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि रैत से ततवानी सड़क निर्माण पर आठ करोड़ खर्च किए जाएंगे ताकि लोगों को आवागमन...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

पिता की हत्या के आरोप में 19 साल की युवती गिरफ्तार : छोटी बहन ने बताया कि हत्या आपसी लड़ाई और बीच-बचाव में हुई

मनीमाजरा : गांव किशनगढ़ में 19 साल की युवती पर अपने ही पिता की हत्या के आरोप में आईटी पार्क थाना पुलिस में मामला दर्ज कर उसकी बेटी आशा को को गिरफ्तार कर लिया...
article-image
हिमाचल प्रदेश

केन्द्रीय नगर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया से मिले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

राज्य में प्रस्तावित 9 हेलीपोर्ट के निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाने का किया आग्रहए एम नाथ। शिमला :  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

सैकड़ो लोगो ने शहर में किया रोष मार्च : साबुन फैकट्री के प्रदूषण फैलाने के आरोप लगाते हुए 

रोष मार्च के बाद एसडीएम कार्यालय के परिसर में दो घंटे धरना लगाकर किया प्रर्दशन एसडीएम का तुरंत तवादला करने व संघर्ष कमेटी पर दर्ज किए झूठे मामले रद्द करने की मांग गढ़शंकर। लोग...
Translate »
error: Content is protected !!