नवांशहर। थाना सिटी पुलिस ने मकान बेचने के नाम पर 3 लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार मोहल्ला शिव निकेतन निवासी राजन कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने राहों में एक 8 मरले का मकान खरीदने के लिए राहों निवासी परमजीत सिंह के साथ 12 लाख रुपए में सौदा किया था। जिसमें से उसने अगस्त 2020 को बयाना करवाकर 3 लाख रुपए ले लिया तथा एक वर्ष में रजिस्ट्री करवाने की बात कही। इसके बाद वह अगस्त 2021 में कोर्ट में पेश हुए लेकिन परमजीत रजिस्ट्री करवाने के लिए नहीं आया। इसके बाद उन्होंने आरोपी को फोन किया तथा उसने उनके फोन भी काट दिए। शाम को वह करीब साढे 4 बजे तक इंतजार करने के बाद कोर्ट में हाजरी लगवा दी। इसके बाद वह उन्हें लारे लगाता रहा। जब भी वे उसे रजिस्ट्री करवाने के लिए कहते तो परमजीत उन्हें धमकियां देने लग जाता। उक्त व्यक्ति ने न तो उनके पैसे वापिस किए तथा नही मकान की रजिस्ट्री करवाई। इस संबंध में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा- 406 व 420 के तहत मामला दर्ज किया है।
मकान खरीदने को दिए 3 लाख रुपए : पैसे लेने के बाद रजिस्ट्री करवाने से मुकरा : मामला दर्ज
Nov 12, 2022