एसएचओ करनैल सिंह ने लोगो को शांत किया, ओवरलोड बाहनों के खिलाफ कार्रवाई का दिया अश्वासन : मैहिंदवानी में हिमाचल में लगे उद्योग से आ रहे वाहन से गुस्साए लोगो ने किया जोरदार प्रर्दशन :

by

गढ़शंकर। गांव मैहिंदवानी में ओवरलोड वाहनों के गुजरने से गुस्साए लोगो ने देर शाम दो घंटे लगातार प्रदर्शन करते हुए प्रशासन व सरकार के खिलाफ जमकर नारेवाजी की। लोगो का कहना था कि लोग बचाओ गांव बचाओ संघर्ष कमेटी के नेतृत्व में करीव तीन महीने चले धरने में डिप्टी सपीकर, जिलाधीश व एसएसपी ने पहुंच कर लोगो से जो वायदे कर धरना उठाने को कहा था। उसके उल्ट ओवरलोड वाहन जानबूझ इस रास्ते से निकाल कर कुछ लोग माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे है।
गांव मैहिंदवानी के साथ सटे हिमाचल प्रदेश में लगे साबुन उद्योग दुारा फैलाए जा रहे प्रदूषण के चलते लगतारा करीव तीन महीने दिन रात के धरने के बाद प्रशासन के साथ हुए फैसले के उल्ट कल ओवरलोड वाहनों के गुजरने से गांव वासियों में आक्रोश फैल गया और करीव तीन सौ से ज्यादा लोग वहां इकत्र होकर प्रर्दशन करने लगे। जिसके बाद एसएचओ इंस्पेकटर करनैल सिंह ने मौके पर पहुंच कर लोगो को शांत किया और उनकी सभी मागें मान ली। कमेटी के अध्यक्ष अशोक शर्मा, उपाध्यक्ष व सरपंच रमेश लाल, पूर्व सरपंच दविंद्र राणा , कैप्टेन प्रकाश लादी व पूर्व सरपंच कुलभूशन कुमार न बताया कि 5 अगस्त से 5 अक्तूबर तक दिन रात 84 दिन रात धरना चला। जिसमें हमारी मुख्य मागें थी कि हिमाचल में लगे साबुन उद्योग का प्रबंधन पंजाब में खरीदी जमीन जो दफा चार और पांच में आती जमीन को उद्यौगिक व व्यापारिक काम के लिए उपयोग ना करें, पंजाब की जमीन पर बनाए कूंए व बोर लगा कर पानी हिमाचल के लगे उद्योग में उपयोग करना बंद करे, पानी दुरपयोग की कानूनी कार्रवाई की जाए और कूंए व बोर बंद करवा जाए, साबुन उद्योग दुारा अवैध माईनिंग करने पर कानूनी कार्रवाई की जाए और गंदा पानी डालने के लिए निकाले बड़े गड्डे बंद किए जाए, उद्योग की हैवी व ओवरलोड वाहन व माईनिंग माफिया के ओवरलोड मैहिंवानी से निकलनी बंद करने की मांग है।
इसके ईलावा मुख्य तौर पर हमारी मांग साबुन उद्योग दुारा फैलाए जा रहे प्रदूषण को लेकर हिमाचल प्रदेश के संबंधित विभागों व सरकार से बात करें और एनजीआईटी तक केस पंजाब सरकार लड़े , गढ़शंकर नंगल रोड़ से पराली को लेकर जाने वाले वाहनों के आने जाने का रूट बंद किया जाए और संघर्ष कमेटी के सदस्यों पर दर्ज किए जाए झूठे मामले रद्द किए जाए आदि मागें थी। उकत मागों के संबंध में 26 अक्तूबर को कृषि व पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल व डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी, जिलाधीश होशिशरपुर, एसएसपी होशियारपुर व अन्य अधिकारियों के साथ गढ़शंकर में संघर्ष कमेटी की मीटिंग हुई और उकत सभी मागें मंत्री, डिप्टी सपीकर व प्रशासन ने मान ली थी और 27 अक्तूबर को डिप्टी सपीकर, जिलाधीश, एसएसपी ने धरनास्थल की सभी बातों को मानने की घोषणा की और धरनाकारियों से समाप्त करवाया था। इस दौरान उन्होंने ओवरलोड वाहन रोकने के लिए वैरीकेडिग करवाने की बात भी मान ली थी।
उन्होंने कहा कि गत दिनों कुछ शरारती तत्वों ने वैरीकेडिग तोड़ दी और कल देर शाम दोबारा जानबूझ कर ओवरलोड वाहनों व पराली ले जाने की कोशिश की गई और एक ओवरलोड टिप्पर सडक़ में वीच खड़ा कर चालक चला गया। जिसके खिलाफ गांव वासियों ने प्रर्दशन किया तो एसएचओ करनैल सिंह मौके पर पहुंचे और सभी बातें उन्होंने मान ली और सडक़ में खड़े टिप्पर को कबजे में ले लिया। आज हम सभी दोबारा एसएचओ करनैल सिंह को गढ़शंकर मिले और उकत टिप्पर और टिप्पर चालक के खिलाफ कारवाई की मांग की तथा ओवरलोड वाहनों के आने जाने को पक्के तौर पर बंद करवाने का प्रबंध करने की मांग की। जिस पर एसएचओ करनैल सिंह ने कमेटी के सदस्यों को अश्वासन दिया कि ओवरलोड वाहनों को रोकने के पुखता प्रबंध किए जाएगे।
फोटो : प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश करते हुए एसएचओ करनैल सिंह, मौजूद प्रदर्शकारी और घटना की जानकारी देते हुए पूर्व सरपंच कुलभूषण कुमार, सरपंच रमेश लाल व कैप्टेन प्रकाश लादी व अन्य

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

‘ऑपरेशन कासो’ के दौरान 12 मामले दर्ज, 13 आरोपी गिरफ्तार – युद्ध नशे के विरुद्ध’ भविष्य में भी तलाशी जारी रहेगी, नशा तस्करों को सख्ती से निपटा जाएगा : संदीप कुमार मलिक

‘ए.डी.जी.पी. नरेश अरोड़ा की निगरानी में चला कासो ऑपरेशन होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा :  पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और डी.जी.पी. गौरव यादव के निर्देश पर राज्य भर में ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान...
article-image
पंजाब

राजनीतिक नेता व अधिकारी आते फोटो खिचवाते चले जाते लेकिन बार्ड नंबर एक में गंदे पानी के निकास का समाधान नहीं : सतीश सोनी

गढ़शंकर: गढ़शंकर के बार्ड नंबर एक सब्जी मंडी के निकट पीडी वेदी स्कूल के समक्ष गली में गंदे पानी भरा हुया है और लोग गंदे पानी से भरी गली में रहने को मजबूर हो...
article-image
पंजाब

ब्लॉक गढ़शंकर -2 के पंजाबी अध्यापकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का किया आयोजन

गढ़शंकर। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बोड़ा में ब्लॉक नोडल अधिकारी कृपाल सिंह के नेतृत्व में नरेश कुमार स्कूल प्रभारी के सहयोग से ब्लॉक गढ़शंकर -2 के पंजाबी अध्यापकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का...
article-image
पंजाब

फ़िल्म मस्सिया : गढ़शंकर में रिलीज हुआ पंजाबी फिल्म ‘मस्सिया’ का पोस्टर

गढ़शंकर : मैगना प्रोडक्शन इंडिया ने आज गढ़शंकर में अपनी दूसरी फिल्म मस्सिरा का पोस्टर जारी किया। शिरोमणि अकाली दल के जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक सुरिंदर सिंह भुल्लेवाल राठां ने मुख्य अतिथि के रूप...
Translate »
error: Content is protected !!