गढ़शंकर। थाना गढ़शंकर पुलिस ने 72 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद कर दो महिलाओं सहित तीन लोगों को काबू किया है। एसआई रविंदर सिंह ने बताया कि वह एसएसपी सरताज सिंह द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के तहत डीएसपी दलजीत सिंह की हिदायतों व इंस्पैक्टर करनैल सिंह की अगुवाई में थाना गढ़शंकर की ओर से सूचना के आधार पर गांव देनोवाल खुर्द के 124 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। जिसकी अगली जांच के दौरान वह बुधवार को पुल नहर नवांशहर रोड़ पर मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने सामने से एक कार सैंटरो (पीबी-10-बीएस-9085) को आते हुए देखा। जिसे पुलिस पार्टी की ओर से शक के आधार पर चैकिंग के लिए रोका। उन्होंने कार में सवार व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछा। उन्होंने अपना नाम देनोवाल खुर्द निवासी सुरजीत सिंह, निर्मला व ज्ञानों बताया। चैकिंग के दौरान कार में से 72 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद रिमांड लिया जाएगा तथा उनसे पूछताछ की जाएगी, कि वे नशीला पदार्थ कहां से खरीदकर लाए हैं तथा आगे किसे बेचते हैं।
72 ग्राम नशीला पदार्थ : दो महिलायों सहित तीन काबू
Nov 17, 2022