सेवा केंद्रों में मिलेंगी 327 नागरिक सेवाएं, मुख्य मंत्री की ओर से राजस्व, पुलिस व परिवहन विभाग से संबंधित 56 और सेवाओं की शुरुआत

by

सुंदर शाम अरोड़ा की ओर से नई सेवाओं की शुरुआत के लिए पंजाब सरकार का धन्यवाद
होशियारपुर, 09 फरवरी:
पंजाब सरकार की ओर से सेवा केंद्रों में पहले से दी जा रही सेवाओं में वृद्धि करते हुए आज 56 और सेवाएं मुहैया करवाने की शुरुआत की गई जिसके अंतर्गत स्थानीय जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में जिले के कुल 25 सेवा केंद्रों में यह सेवाएं शुरु की गई।
मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से चंडीगढ़ से पूरे प्रदेश में वर्चूअल शुरु की गई इन सेवाओं में फर्द प्राप्त करने के साथ-साथ पुलिस विभाग से संबंधित 20 व परिवहन विभाग से संबंधित अलग-अलग 35 सेवाएं शामिल हैं। जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स से वर्चूअल समागम में शामिल होते हुए पंजाब के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने यह सेवाएं शुरु करने के लिए मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का धन्यवाद करते हुए कहा कि अब लोगों को पहले से मिल रही नागरिक सेवाओं के साथ-साथ 56 और अहम सेवाएं एक छत के नीचे बहुत ही आसान ढंग से समयबद्ध तरीके से मिल सकेंगी। उन्होंने बताया कि इन सेवाओं की शुरुआत के साथ सेवा केंद्रों में पहले से लोगों को मिल रही सेवाओं की गिनती 271 से बढ़ कर 327 हो गई हैं, जिससे लोगों के पैसे व समय की बचत के साथ-साथ उन्हें पारदर्शी ढंग से सेवाएं मुहैया करवाई जा रही है।
इस मौके पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सुंदर शाम अरोड़ा ने बताया कि नई शुरु हुई 56 सेवाओं के अंतर्गत अब लोगों को फर्द की नकल के अलावा पुलिस विभाग से संबंधित नागरिक शिकायतें, एफ.आई.आर, डी.डी.आर, रिपोर्टों की नकल, हर तरह का पुलिस तस्दीकीकरण, एन.ओ.सीज, मंजूरियां आदि सेवा केंद्रों के माध्यम से मिल जाएंगी। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग से संबंधित सेवाओं में ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, एन.ओ.सीज, हाईपोथीकेशन, मालकी तबादला सहित 35 नागरिक सेवाएं इन सेवा केंद्रों के माध्यम से ली जा सकती हैं।
डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात, एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल, ए.डी.सी अमित कुमार पांचाला व ए.डी.सी हरबीर सिंह सहित सुंदर शाम अरोड़ा ने 7 आवेदकों को जरुरी सेवाओं के दस्तावेज मौके पर सौंपे। इन आवेदकों में अमर नाथ गांव चानथू ब्राह्मणां, सौदागर सिंह गांव महितपुर, रेनू भाटिया गांव बहादुरपुर बाहियां, परमिंदर सिंह गांव शेरगढ़, महेश्वरी गांव बहादुरपुर बाहियां, रोहित कुमार मोहल्ला बहादुरपुर व विनायक गांव लांबड़ा शामिल थे।
वर्णनीय है कि जिला होशियारपुर में कुल 25 सेवा केंद्र नागरिक सेवाएं मुहैया करवा रहे हैं, जिनमें से 13 ग्रामीण क्षेत्रों में व 12 शहरी क्षेत्रों में चल रहे हैं। शहरी क्षेत्रों में चल रहे सेवा केंद्रों में डिप्टी कमिश्नर कार्यालय, आई.टी.आई. होशियारपुर, गढ़शंकर, माहिलपुर, दाना मंडी रहीमपुर, हरियाना, टांडा, गढ़दीवाला, हाजीपुर, तलवाड़ा, मुकेरियां व दसूहा शामिल है। ग्रामीण क्षेत्रों में यह सेवा केंद्र गढ़ी मानसोवाल, भवानीपुर, सैला खुर्द, मैली, चब्बेवाल, पस्सी कंडी, आलोवाल, भंगाला, उच्ची बसी, बुड्डाबढ़, कमाही देवी व मियाणी शामिल है।
सरपंच गुरमिंदर सिंह किया पंजाब सरकार का धन्यवाद
होशियारपुर टांडा रोड स्थित गांव आलोवाल के सरपंच गुरमिंदर सिंह ने वर्चूअल प्रोग्राम के दौरान सेवा केंद्रों में दी जा रही सेवाओं को लेकर अपने विचार रखते हुए कहा कि पंजाब सरकार के इस प्रयास से लोगों का समय व पैसा बचत के साथ-साथ परेशानी का खात्मा हुआ है। मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व पंजाब सरकार का धन्यवाद करते हुए सरपंच गुरमिंदर सिंह ने कहा कि आम लोगों को एक छत के नीचे जरुरी नागरिक सेवाएं मुहैया करवाना समय की मुख्य मांग थी, जिसको समय-समय पर पंजाब सरकार की ओर से पूरा किया जा रहा है। उन्होंने गांव की पंचायतों की ओर से पंजाब सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके गांव में सेवा केंद्रों के माध्यम से नजदीकी 30 से अधिक गांवों के लोगों को सेवाएं लेने में बड़ी सुविधा मिलेगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

दसूहा पुलिस की ओर से चलाए गए सर्च आप्रेशन में 22 हजार लीटर लाहन व 80 लीटर अवैध शराब बरामद

आरोपियों के खिलाफ थाना दसूहा में आबकारी एक्ट के अंतर्गत दर्ज किया मामला होशियारपुर, 15 फरवरी: एस.एस.पी. श्री ध्रुमन एच. निंबाले ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधान सभा चुनाव-2022 के मद्देनजर...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने कंगना रनौत की ‘आपातकाल’ का किया निपटारा : सीबीएफसी यह सुनिश्चित करेगा कि फिल्म की सामग्री किसी भी समुदाय की भावनाओं को ठेस न पहुँचाए

चंडीगढ़   : पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने सोमवार को अभिनेत्री से राजनेता बनी कंगना रनौत की पहली निर्देशित फिल्म ‘इमरजेंसी’ के खिलाफ दायर याचिका का निपटारा कर दिया। अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल सत्य पाल...
पंजाब

20 ग्राम हेरोइन समेत भगत नगर का राजेश कुमार काबू -थाना मॉडल टाउन में मामला दर्ज

होशियारपुर । 20 ग्राम हेरोइन समेत भगत नगर के राजेश कुमार को थाना मॉडल टाउन की पुलिस ने काबू कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया ।एएसआई बूटा राम ने बताया के उनकी टीम सरकारी...
article-image
पंजाब

रयात-बाहरा में ‘अफ्रीकन माइंड बिल्डर्स’ मीट एंड ग्रीट कार्यक्रम का आयोजन

डॉ. चंद्र मोहन ने बतौर मुख्य अतिथि किया संबोधन, अफ्रीकी प्रतिनिधियों ने साझा किए अनुभव होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  रयात-बाहरा एजुकेशन सिटी में “अफ्रीकन माइंड बिल्डर्स – मीट एंड ग्रीट” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया...
Translate »
error: Content is protected !!