नाहन विधानसभा सीट : कपिल गर्ग उर्फ मोंटी व सोनू सैनी के बीच लगी 2-2 लाख की शर्त की चर्चा

by

नाहन। हिमाचल की नाहन विधानसभा सीट इस बार चर्चाओं में है। 12 नवंबर को मतदान के बाद भाजपा व कांग्रेस के कार्यकर्ता अपनी अपनी नेताओं की जीत को लेकर आश्वस्त हैं। दोनों दलों के नेताओं द्वारा अपनी-अपनी जीत के दावे किए जा रहे हैं। 2 प्रमुख प्रत्याशियों के समर्थक अपने-अपने नेता की जीत को लेकर कुछ ज्यादा ही आश्वस्त नज़र आ रहे है। विधानसभा चुनाव में नाहन विधानसभा सीट पर भाजपा की ओर से प्रत्याशी कद्दावर नेता डॉ. बिंदल की प्रतिष्ठा दांव पर है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अजय सोलंकी दूसरी बार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। दोनों समर्थकों के बीच हार-जीत को लेकर लाखों की शर्ते भी लग चुकी है। जिनमें कपिल गर्ग उर्फ मोंटी व सोनू सैनी के बीच लगी 2-2 लाख की शर्त शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। दोनों के द्वारा नकद धनराशि एक तीसरे व्यक्ति के पास सुरक्षित रख दी गई है। बाकायदा इस लगी शर्त के गवाह भी बनाए गए है। जानकारी तो यह भी है कि यह शर्त बीते कल 8-8 लाख तक जा पहुंची है। मगर गारंटी के तौर पर केवल 2-2 लाख ही लिखित रूप से है। सोलंकी के समर्थकों का दावा है कि उनकी जीत एक विश्वास की जीत है, जिसमें सच्चाई और ईमानदारी प्रमुख है। तो वही, बिंदल के समर्थक भी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है। उनका मानना है कि उनके द्वारा किए गए विकास कार्य डॉ. बिंदल की जीत को 10 हजार के मार्जन से भी ऊपर लेकर जाते है। इसलिए शर्त जीतने की उनकी गारंटी है।

– नतीजों के बाद ही लगेगा इन चर्चाओं पर विराम

जबकि डॉ राजीव बिंदल पूर्व में मंत्री, प्रदेश सरकार में विधानसभा अध्यक्ष व प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भी रह चुके है। ऐसे में पूरे प्रदेश की नज़रे नाहन सीट पर ज्यादा लगी हुई है। जो जनता में आम चर्चा इन दिनों चली हुई है, उसमें हर जगह सोलंकी का नाम ही जीत की चर्चा में चला हुआ है। तो वही डॉ बिंदल से लोगों की बिल्कुल भी नाराज़गी नही हैं, मगर उनके कुछ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की कारगुजारियों के चलते जनता नाराज़ रही। 8 दिसंबर को इन चर्चाओं पर विराम लगाएगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

उपायुक्त ने किया थानाकलां, ककराणा व समूरकलां स्कूल का निरीक्षण

ऊना : उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज जिला ऊना के राजकीय (आदर्श) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थानाकलां, राजकीय प्राथमिक पाठशाला ककराणा व राजकीय प्राथमिक पाठशाला समूरकलां का निरीक्षण किया। इस दौरान राघव शर्मा ने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पारम्परिक खेल दंगल को संरक्षित रखना हम सभी का उत्तरदायित्व – संजय अवस्थी

अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि मेले, त्यौहार एवं उत्सव हमारी संस्कृति की पहचान ह: संजय अवस्थी एएम नाथ।  अर्की : ग्राम पंचायत कोटली के अर्जुन खेल मैदान में लखदाता दंगल समिति...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर धर्मशाला में किया ध्वजारोहण : युवाओं को रोजगार के नजरिये से 500 परमिट किए जाएंगे जारी: मुकेश

 हिमाचल को हरित राज्य बनाने को प्रयासरत सरकार :  जल मिशन का अधूरा कार्य 31 मार्च 2024 तक कर लिया जाएगा पूर्ण धर्मशाला, 15 अगस्त। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने धर्मशाला में उपायुक्त कार्यालय परिसर...
Translate »
error: Content is protected !!