हर योग्य लाभार्थी तक पहुंचाया जाएगा सरकारी योजना का लाभ: कोमल मित्तल

by

मीडिया को जिला प्रशासन के सकारात्मक व रचनात्मक कार्यों के साथ-साथ प्रदेश सरकार की जन हितैषी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने की अपील की
होशियारपुर, 01 दिसंबर:
डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि जिले में हर योग्य लाभार्थी तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी मुख्य प्राथमिकता है कि जिला वासियों को हर सरकारी सुविधा समय पर मिले और दफ्तरों में कोई पैंडेंसी न रहे। वे आज बतौर डिप्टी कमिश्नर पहली बार पत्रकारों के साथ औपचारिक भेंट के दौरान संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ जिला लोक संपर्क अधिकारी हरदेव सिंह आसी व सहायक लोक संपर्क अधिकारी लोकेश कुमार भी मौजूद थे।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान नवनियुक्त डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जिले की तरक्की के लिए स्वच्छता, शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं संबंधी विषयों पर विशेष तौर पर कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक, अतिक्रमण व आवारा जानवरों जैसी समस्या से निपटने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा। शहर में अतिक्रमण की समस्या के सवाल पर उन्होंने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि वे जिला प्रशासन को सहयोग करते हुए अतिक्रमण हटा लें। उन्होंने स्पष्ट किया कि जन हित के मद्देनजर वे सख्त कदम उठाने से पीछे नहीं हटेंगी।
कोमल मित्तल ने कहा कि जहां जिला प्रशासन लोगों तक बेहतर सुविधाएं पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहा है वहीं जिले की बेहतरी के लिए मीडिया भी अपनी अहम भूमिका निभाते हुए प्रशासन को फीडबैक दें ताकि और सुधार किया जा सके। उन्होंने मीडिया के साथियों से जिला प्रशासन की ओर से किए जा रहे सकारात्मक, रचनात्मक कार्यों के साथ-साथ प्रदेश सरकार की चलाई जा रही जन हितैषी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने की अपील की ताकि अधिक से अधिक लोग सरकारी योजनाओं से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ ले सकें। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जिले में चाइना डोर की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध है। उन्होंने कहा कि जल्द ही जिले में चैकिंग अभियान चलाया जाएगा और जो भी दोषी पाया गया, उसके खिलाफ कानून मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

4 सेकंड में 7 थप्पड़, महिला ने टोल बूथ में घुसकर कर्मचारी को पीटा; पिटाई का वीडियो वायरल

ऊतर प्रदेश के हापुड़ स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर हंगामे का मामला सामने आया है। गाजियाबाद की ओर से कार में सवार होकर आई एक महिला ने टोल बूथ में घुसकर एक कर्मचारी की...
article-image
पंजाब

बड़ी खबर : पंचायत चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अब देना होगा ये सर्टिफिकेट

चंडीगढ़। पंजाब में पंचायत चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों को ‘नो ड्यूज़’ प्रमाणपत्र जमा करना होगा। मतलब, अब ‘डिफॉल्टर’ चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। पंजाब राज्य चुनाव आयोग ने डिप्टी कमिश्नरों को एक पत्र जारी किया...
article-image
पंजाब

लेंड पूलिंग नीति के खिलाफ 25 जुलाई को संगरूर में की जा रही राज्य स्तरीय रैली की तैयारी हेतु बैठक 

गढ़शंकर, 23 जुलाई: पुलिस बर्बरता और लेंड पूलिंग नीति के खिलाफ 25 जुलाई को संगरूर में की जा रही राज्य स्तरीय रैली की तैयारी के लिए किरती किसान यूनियन ने गांव चाहल पुर और...
article-image
पंजाब

वोटरों में जागरूकता फैलाने हेतु साइकिल रैलियां निकाली 

गढ़शंकर,  13 मई: माननीय जिला चुनाव अधिकारी-कम-जिलाधीश होशियारपुर श्रीमती कोमल मित्तल के दिशा निर्देशों अनुसार तथा सहायक रिटर्निग अधिकारी गढ़शंकर मेजर शिवराज सिंह बल्ल के नेतृत्व में हलका गढ़शंकर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों...
Translate »
error: Content is protected !!