गढ़शंकर : पटवार भवन के संस्थापक एवं समाजसेवी कामरेड जसवंत सिंह पटवारी को श्रद्धांजलि देने के लिए पटवार भवन गढ़शंकर में स्मृति सभा का आयोजन किया गया। कॉमरेड दर्शन सिंह मट्टू के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बुद्धिजीवियों ने पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर देशभक्ति स्मृति समिति, जालंधर के सहायक सचिव चरणजी लाल कंगनीवाल विशेष रूप से पहुंचे और जसवंत सिंह की जीवनी के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर दर्शन सिंह मट्टू ने पटवारी जी की जीवनी पर प्रकाश डाला और उनकी स्मृतियों को ताजा रखने के लिए पटवार भवन में उनका चित्र लगाया गया।इस मौके पर जसवंत सिंह पटवारी के परिवार के अलावा तहसीलदार तपन भनोट, सुभाष मट्टू, विजय बोंबेली, हरभजन सिंह अटवाल, शेर जंग बहादुर सिंह, तलविंदर सिंह हीर, कश्मीर सिंह, माखन सिंह वहादपुरी, पवन भामियां, जसविंदर सिंह ढिल्लों, जागीर सिंह, प्रेम सिंह, करनैल सिंह, मास्टर हंस राज, जीत राज बगवाई, कश्मीर सिंह भजल, युगेश कुमार, सोहन लाल, सत प्रकाश सिंह संघ, सोहन लाल, हंस राज व राज कुमार आदि मौजूद थे।
पटवार भवन गढ़शंकर में श्रद्धांजलि समारोह के बाद जसवंत सिंह पटवारी की तस्वीर लगाई गई
Dec 17, 2022