गढ़शंकर : आर्दश वैल्फेयर सुसायिटी, पंजाब के पदाधिकारियों को सुसायिटी के समाज भलाई के कामों को लेकर गांव हीऊं की पंचायत दुारा सम्मानित किया गया। इस दौरान विशेष तौर पर पुलिस थाना औड़ के एसएचओ नरेश कुमारी शामिल हुई। इस दौरान एसएचओ नरेश कुमारी ने सुसायिटी के समाज भलाई के कामों की सराहना करते हुए कहा जव तक इस तरह की संस्थाए समाज भलाई के काम करती रहेगी तव तक कोई भी समाज के विकास नहीं रूकेगा। गांव हीऊं की सरपंच बलवीर कौर ने गत दिनों धीआं की लोहड़ी गांव मनाने पर सुसायिटी का अभार प्रकट किया। सुसायिटी के संस्थापक अध्यक्ष सतीश कुमार सोनी ने गांव की पंचायत व गांव वासियों व एसएचओ नरेश कुमारी का सुसायिटी के पदाधिकारियों का सम्मान करने के लिए अभार प्रकट करते हुए कहा कि सुसायिटी आने वाले समय पहले से भी ज्यादा पंजाब में समाज भलाई के कार्य जारी रखेगी। इस समय सुसायिटी के महासचिव हरीकृष्ण, मीडिया सलाहकार मनजीत हीर, उपाध्यक्ष किरन बाला, बरिष्ठ उपाध्यक्ष बख्शीश कौर, जिला नवांशहर के अध्यक्ष बहादर चंद अरोड़ा, चैयरमेन मनमोहन सिंह गुलाटी, बंगा के ब्लाक अध्यक्ष चरन सिंह, बंगा के चैयरमेन संजीव शर्मा, बलविंदर सिद्धू, निशान, लाडी, सत्या देवी नंबरदार, मास्टर राज कुमार, वासूदेव प्रदेशी, तरसेम सिंह झल्ली, परमजीत कौर, गुरदियाल सिंह पंच, बलविंदर पंच, निशान सिंह नंबरदार, साईकलिस्ट रूपेश बाली, डा. अमनदीप कौर फिजियोथ्रेपिसट, रणजीत कौर पंच, सोहन सिंह सैकटरी, क्रिपाल सिंह, हरभजन कौर ब्लाक समिति सदस्य आदि मौजूद थे।
समाज सेवा के लिए सम्मान: आर्दश वैल्फेयर सुसायिटी, पंजाब के पदाधिकारियो का गांव हिऊं की पंचायत ने
Jan 12, 2023