सड़क और बिल्डिंग के निर्माण में गुणवत्ता के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं : मंत्री विक्रमादित्य सिंह

by

हिमाचल में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को गति देने के लिए पीडब्लयूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह फील्ड में उतर कर काम का जायजा लेंगे। प्रदेश के सभी जोन का दौरा करके फील्ड में हो रहे काम का निरीक्षण करेंगे। इससे पहले मंत्री विभाग के अधिकारियों के साथ जल्द ही एक बैठक करने जा रहे हैं, जिसमें वह काम की फीडबैक लेंगे। यह बैठक 23 और 24 जनवरी को विभाग के मुख्यालय निर्माण भवन में होगी। इसमें विभाग के मुखिया सहित सभी चीफ इंजीनियर, एक्सईन विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
बैठक में मंत्री विभाग के सभी चल रहे प्रोजेक्ट्स की जानकारी लेंगे। इसमें सड़क निर्माण से लेकर इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर किए जा रहे काम की फीडबैक ली जाएगी, फिर चाहे उसमें अस्पताल, स्कूल बिल्डिंग का निर्माण कार्य हो या पुल आदि का निर्माण कार्य शामिल हो। मंत्री विक्रमादित्य सिंह सब कार्यों की प्रोग्रेस अधिकारियों से लेंगे। मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग एक ऐसा महकमा है, जो दूर-दराज के गांव से जुड़ा हुआ है, इसलिए लोगों की बेहतरी के लिए इस पर सरकार ने पहले दिन से काम करना शुरू कर दिया है।
मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने विभाग के सचिव को काम की प्रायोरिटी तय करने के निर्देश दिए। इसमें उन्हें ऐसे हेड्स तैयार करने को कहा है, जिसमें केंद्र से बजट की सबसे ज्यादा जरूरत है। मंत्री ने कहा कि वह खुद दिल्ली जाकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलेंगे और काम के लिए बजट मांगेंगे। मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के कार्यों को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया जाएगा। सड़क और बिल्डिंग के निर्माण में गुणवत्ता के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए वह खुद फील्ड में उतरेंगे। सभी जोन का दौरा करके वह काम का निरीक्षण करेंगे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

बांग्लादेश में हिंदुओं व अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु कड़े कदम उठाए भारत सरकार : डा. रमन घई

होशियारपुर l दलजीत अजनोहा : यूथ सिटीजन कौंसिल पंजाब की ओर से बांग्लादेश में हिंदुओं व अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के प्रति रोष प्रगट करने के लिए बांग्लादेश सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह : गुणात्मक हो शिक्षा ताकि संस्कारवान बनें युवा: संजय रत्न

ज्वालामुखी/तलवाड़ा(राकेश शर्मा) : विधायक संजय रत्न ने कहा कि अच्छी शिक्षा और परिश्रम जीवन का सबसे बड़ा आधार है। जिससे जहां समाज में विशेष पहचान मिलती हैं, वहीं ऊँची उड़ान का सपना भी साकार...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पांच वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जाएगी दो बूंद जिंदगी की : उपायुक्त

पल्स पोलियो अभियान के सफल आयोजन को लेकर जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक आयोजित 21 दिसंबर को चलेगा अभियान एएम नाथ। चम्बा :  उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में आज स्वास्थ्य विभाग चम्बा...
Translate »
error: Content is protected !!