ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने से पहले : एसओपी जारी करेगी पहले सरकार

by

शिमला : हिमाचल में ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने से पहले सुक्खू सरकार इसके लिए एसओपी जारी करेगी। मुख्य सचिव ने वित्त विभाग के अधिकारियों को ऑफिस मेमोरेंडम जारी करके जल्द एसओपी तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। एसओपी बनने के बाद राज्य सरकार ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल करने की अधिसूचना जारी करेगी :
मुख्य सचिव ने वित्त विभाग को पत्र जारी करते हुए लिखा है कि मंत्रिमंडल की बैठक में ओपीएस को लेकर लिए गए निर्णय को आधार बनाकर जल्द एसओपी बनाई जाए, ताकि कर्मियों को इसका लाभ जल्द मिल सके सके। एसओपी बनने के बाद ही तय होगा कि कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ किस तरह और कैसे दिया जाए।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 13 जनवरी को प्रदेश मंत्रिमंडल की पहली कैबिनेट मीटिंग में ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली का वादा पूरा किया था। कैबिनेट की बैठक के बाद इस निर्णय को लागू कर दिया गया। हालांकि अभी इसकी अधिसूचना जारी नहीं हुई है।
कैबिनेट के इस फैसले से हिमाचल में 1.35 लाख कर्मचारियों को लाभ पहुंचा है। अब कर्मचारी OPS बहाली की अधिसूचना जारी होने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इससे पहले राज्य सरकार ने वित्त विभाग को इसकी ओपीएस तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
ओपीएस बहाल करने वाला हिमाचल देश का 5वां राज्य बना : ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल करने वाला हिमाचल देश का 5वां राज्य बना है। इससे पहले राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड और पंजाब में ओपीएस को बहाल किया गया है। ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल करना कांग्रेस के प्रतिज्ञापत्र की पहली गारंटी थी। ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर मुख्यमंत्री पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि अगर कोई कर्मचारी नई पेंशन योजना ही लेना चाहता है तो यह उसका स्वैच्छिक फैसला होगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

11.32 करोड़ रुपये से निर्मित सम्पर्क मार्ग एवं पुलों का मुख्यमंत्री सुक्खू ने किया लोकार्पण : मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा पौंग बांध क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 100 करोड़ रुपये की योजनाएं प्रस्तावित –

प्रागपुर सब तहसील को तहसील व पुलिस चौकी डाडासीबा को पुलिस थाना में स्तरोन्नत करने व चामुखा में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी खोलने की घोषणा प्रागपुर :   मुख्यमंत्री  सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज कांगड़ा जिला के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

युवाओं को नशे से दूर संयुक्त प्रयास से ही रखा जा सकता – अजय कुमार यादव

सोलन : नशामुक्त भारत अभियान के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं और आमजन का समन्वय आवश्यक है। अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय कुमार यादव आज यहां नशा मुक्ति के लिए संयुक्त कार्य...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

14 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी राष्ट्रीय लोक अदालत

एएम नाथ। बिलासपुर 30 सितम्बर- सचिव (सीनियर सिविल जज), जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, बिलासपुर, मनीषा गोयल ने बताया कि बिलासपुर जिला के विभिन्न न्यायालय परिसरों में 14 दिसम्बर, 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित...
article-image
पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पूर्व पुलिस अधिकारी को उम्रकैद : दामाद को लापता करने के जुर्म में

मोहाली  :  मोहाली शहर के फेज 11 से लापता हुए गुरदीप सिंह के मामले में मोहाली के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलजिंदर सिंह सरां की अदालत ने सरकार और बचाव पक्ष की दलीलें...
Translate »
error: Content is protected !!