गढ़शंकर- गढ़शंकर होशियारपुर सडक़ पर गांव भज्जलां टर्न के पास गाय को स्कार्पियों चालक बचाने की कोशिश कर हा था तो पीछे से एक निजी कंपनी की तेज रफतार बस ने टक्कर मार दी। इसी बीच बस से एक आई-20 कार भी टकराई और तीन चार पलटियां खाने के बाद सडक़ किनारे एक पेड़ से जा टकराई। उकत सडक़ र्दुघटना में दो दर्जन के करीब बस व दूसरी गाडिय़ों में स्वार घायल हो गए। जिन्में से गंभीर पांच को गंभीर चोटों आई और उन्हें स्विल अस्पताल गढ़शंकर में भर्ती करवाया दिया गया। इस दौरान गाय की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
स्कार्पियों नंबर पीबी-06-जी-9606 जो कि होशियारपुर की ओर से आ रही थी तो जब वह गाड़ी अभी गांव भज्जलां टर्ऩ के पास पहुंची तो उसके आगे एक गाय आ गई। स्कार्पियो चालक ने गाय को बचाने के लिए बे्रक लगा दी जिसके चलते पीछे से आ रही निजी कंपनी की बस पीबी-07- बीवी-6557 ने गाड़ी को जर्बदस्त टक्कर मार दी। इसी बीच बस के पीछे आ रही एक आई-20 कार पीबी-32- पी-3687 टकरा गई और कार ने सडक़ पर तीन चार पलटियां खाई औरसडक़ के एक किनारे पर पेड से टकरा कर बुरी तरह क्षतिग्रसत हो गई। इस सडक़ र्दुघटना में बस व दूसरी दोनों गाडिय़ों में स्वार दो दर्जन के करीव लोग घायल हो गए जिन्में आई-20 स्वार रामप्रीत सिंह निवासी ढ़क्क मजार, अपरा, जिला नवांशहर उसकी पत्नी हरदीप कौर व उसकी छे वर्षीय बेटी मनकीरत कौर व बस में स्वार हरप्रीत सिंह पुत्र महिंदर सिंह निवासी अटल मजारा ,बलाचौर, आरती पुत्र वरिंदरजीत सिंह निवासी कालेवाल लल्लीया, गढ़शंकर को उपचार के लिए सिविल अस्पताल गढ़शंकर में भर्ती कर ईलाज शुरू कर दिया गया अन्य को सिवल अस्पताल व अन्य निजी अस्पतालों में उपचार के बाद घर भेज दिया गया। दुर्घटना के करीव एक घंटे के बाद भी पुलिस व प्रसाशनिक अधिकारी घायलों का हालचाल जानने के लिए नहीं पहुंचा था।
131 सडक़ र्दुघटना में क्षत्रिग्रसत तीनों बाहन
स्कार्पियों चालक ने लगाई ब्रेक, 5 गंभीर घायल, सिवल अस्पताल गढ़शंकर में भर्ती : गाय को बचाने स्कार्पियों चालक ने लगाई ब्रेक पीछे से आ रही निजी कंपनी बस ने टक्कर मारी, बस के पीछे से टकराई आई-20 कार
Jan 23, 2023