गढ़शंकर। डीएसपी गढ़शंकर के डीएसपी दलजीत सिंह खख को डयुटी के लिए सर्मपण को लेकर मुख्यमंत्री मैडल के साथ गणतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समागम बठिंडा में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान दुारा सम्मानित किया गया। इससे पहले भी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति मैडल के साथ और एक जनवरी को डीजीपी डिसक के साथ सम्मानित किया। सरपंच बलदीप सिंह, संजय पिपलीवाल, पूर्व सरपंच गुरचैन चैनी, पार्षद हरिंद्र मान ने डीएसपी दलजीत सिंह खख को वधाई दी।
डीएसपी दलजीत खख को मुख्यमंत्री मैडल से मुख्यमंत्री मान ने किया सम्मानित
Jan 27, 2023