युवती मोबाइल लेती थी झपट : युवक बाइक चलाता था और पीछे बैठी युवती पैदल चलते हुए फोन पर बात करने वालों के मोबाइल झपट लेती थी

by

चंडीगढ़ : पुलिस ने दो युवती युवक झपटमारों को गिरफ्तार किया है, जो युवक के साथ मिलकर वारदात करती थी। युवक बाइक चलाता था और पीछे बैठी युवती पैदल चलते हुए फोन पर बात करने वालों के मोबाइल झपट लेती थी। पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी के साथ मोबाइल स्नैचिंग के दो अलग-अलग मामलों को सुलझाने का दावा किया है। आरोपियों की पहचान मुक्तसर (पंजाब) के रहने वाले विक्रम लाडी (31) और रमन (24) के रूप में हुई है। आरोपियों ने 28 जनवरी को सेक्टर 37-38 डिवाइडिंग रोड और सेक्टर 40-41 के लाइट प्वाइंट पर मोबाइल स्नैचिंग की दो वारदातों को अंजाम दिया था। दोनों मामलों की शिकायत मिलने के बाद एसपी दक्षिण/पश्चिम मृदुल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। टीम में थाना 39 प्रभारी इंस्पेक्टर इरम रिजवी के साथ एएसआई किरणपाल, कांस्टेबल संत लाल, कांस्टेबल सुमित, महिला कांस्टेबल मोनू, कांस्टेबल उधम सिंह और कांस्टेबल प्रदीप शर्मा शामिल रहे।
टीम को सूचना मिली कि एक आरोपी विक्रम सेक्टर-41 के पास सक्रिय है। सूचना के आधार पर टीम ने सेक्टर-41/42 डिवाइडिंग रोड के पास नाका लगा दिया। यहीं पर एक आरोपी विक्रम पकड़ा गया। उससे पूछताछ के बाद आरोपी युवती को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने दोनों मामलों में छीने गए मोबाइल भी बरामद कर लिए हैं। साथ ही स्नैचिंग के दौरान इनके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली पंजाब नंबर की बाइक भी जब्त की है। पुलिस अब पूछताछ करने में जुटी है कि उन्होंने और कौन-कौन से वारदातों को अंजाम दिया है।
दोनों के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज
पुलिस की तरफ से बताया गया कि दोनों झपटमारों के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। विक्रम लाडी के खिलाफ पंजाब में अलग-अलग जगहों पर छह मामले दर्ज हैं जिनमें एनडीपीएस एक्ट के तहत भी कई मामले शामिल हैं। पकड़ी गई आरोपी युवती के खिलाफ भी दो मामले दर्ज है ।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

लिपस्टिक लगा, चेहरे पर लाली लगाकर सलवार सूट पहन कर पहुंचा : गर्लफ्रेंड की परीक्षा देने पहुंचा

फ़रीदकोट  :  पंजाब के फरीदकोट जिले से एक हैरान करने वाली खबर आ रही है। अपनी गर्लफ्रेंड को पास कराने के लिए एक युवक ने न सिर्फ सलवाट सूट पहना, बल्कि चेहरे पर लाली...
article-image
पंजाब

एसएसपी होशियारपुर संदीप कुमार मलिक से पंजाब हिमाचल सीमा पर मंगूवाल चेक पोस्ट पर नशा मुक्ति अभियान पर की विशेष बातचीत

  होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  वरिष्ठ पत्रकार श्री दलजीत अजनोहा ने आज पंजाब-हिमाचल प्रदेश सीमा पर स्थित मंगूवाल चेक पोस्ट पर होशियारपुर के एसएसपी श्री संदीप कुमार मलिक (IPS) से मुलाकात की। इस दौरान नशा...
article-image
पंजाब

श्वेता वर्मा सचिव निर्वाचित : अंकित कुंद्रा बने स्वामी सर्वानंद गिरी रिजनल सेंटर पंजाब यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की टीम घोषित होशियारपुर, 17 अक्टूबर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद होशियारपुर में स्वामी सर्वानंद गिरी रिजनल सेंटर पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस यूनिट होशियारपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक मे प्रान्त...
Translate »
error: Content is protected !!