पेशी पर आए दो गुट भिड़े : गोलियां चली, दो युवक घायल : मौजूद वकील और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागे

by

लुधियाना: कोर्ट कंप्लेक्स के बाहर अफरातफरी मच गई, जब मारपीट के एक मामले में पेशी पर आए दो गुट भिड़ गए। पहले मारपीट और फिर एक दम से गोलियां चलनी शुरू हो गई। जिससे वहां मौजूद वकील और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। गोली लगने से दो युवक घायल हो गए। गोलियां चलने की सूचना मिलते कोर्ट कंप्लेक्स में मौजूद पुलिस मुलाजिम घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस को देख जब आरोपी फरार होने लगे तो पुलिस ने दो आरोपियों को काबू कर लिया, जबकि बाकी फरार होने में कामयाब हो गए। गोली लगने से घायल पड़े दोनों युवकों को पुलिस ने डीएमसी अस्पताल में दाखिल कराया। घायलों की पहचान जसप्रीत सिंह (28) और हिमांशु (27) के रुप में हुई है। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर सिटी सौम्या मिश्रा पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंच गई। उन्होंने घटनास्थल का एरिया सील कर दिया और आने जाने वाले सारे ट्रैफिक को रोक डायवर्ट कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने जांच की और वहां से एक खोल भी बरामद किया। पुलिस ने दो युवकों को काबू किया है जिनसे पूछताछ के दौरान कई बातें सामने आई है। थाना डिवीजन पांच की पुलिस ने इस मामले में युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि दोनों तरफ से गोलियां चली हैं, लेकिन अभी इस बारे में कोई भी पुलिस अधिकारी स्पष्ट नहीं कर रहा है। पुलिस का कहना है कि गोली एक तरफ से चलाई गई है। यह कोई गैंगवार नहीं बल्कि पुरानी रंजिश का मामला है।
जानकारी के अनुसार, थाना मॉडल टाउन में 2020 में घर में घुस कर मारपीट करने का एक मामला दर्ज हुआ था। जसप्रीत सिंह और हिमांशु पेशी भुगतने के लिए अदालत पहुंचे हुए थे। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे दूसरे गुट को पता चल गया कि हिमांशु और जसप्रीत दोनों अदालत पहुंच चुके है और बाहर खड़े किसी का इंतजार कर रहे है। इसी दौरान दूसरे गुट के भल्ला और जंडू नाम के दो युवक वहां पहुंच गए। वहां उनकी फिर से पुरानी बातों को लेकर बहसबाजी हो गई।
इसी दौरान भल्ला और जंडू के कुछ साथी भी वहां पहुंच गए। दोनों गुटों के युवक आमने सामने हो गए और दोनों गुटों में वहां हाथापाई शुरू हो गई। वहां मौजूद लोग बाहर निकलने लगे। इसी दौरान एक गुट ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल निकाली ओर गोलियां चलानी शुरू कर दी। एक गोली हिमांशु के हाथ पर जा लगी और दूसरी गोली जसप्रीत की छाती को चीर गई। जबकि जसप्रीत की पीठ पर भी गोली के निशान हैं। गोलियां चलते ही लोग मौके से पीछे हटे साथ ही पुलिस मुलाजिम घटनास्थल की तरफ भागे। पुलिस को देख आरोपी फरार होने लगे तो पुलिस ने दो युवकों को काबू कर लिया। जिसके बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने जांच शुरु कर दी।
जांच में जुटी पुलिस :
पहले यह कहा जा रहा था कि तीन गोलियां चली है, लेकिन जसप्रीत के सीने और पीठ पर गोली के निशान है। एक खोल पुलिस को भी मिला है और एक गोली हिमांशु के हाथ पर भी लगी है। जिससे आशंका है कि दोनों गुटों में पांच से छह गोलियां चली हैं। पुलिस का कहना है कि अभी स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता कि गोलियां कितनी चली हैं। सिर्फ यही है कि गोलियां चली है और दो घायल हुए है, जबकि दो हिरासत में है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने जांच की और पुलिस भी आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है कि आरोपी किस तरफ फरार हुए हैं।
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर सौम्या मिश्रा : यह कोई गैंगवार नहीं बल्कि पुरानी रंजिश का मामला है। गोलियां कितनी चली है अभी जांच की जा रही है। कोई तीन कह रहा है तो कोई पांच। गोलियां लाइसेंसी हथियार से चलाई गई है। जिसके हथियार से गोलियां चली है उसका लाइसेंस भी कैंसिल किया जाएगा और इसके साथ साथ घायल जो डीएमसी अस्पताल में दाखिल है उनकी हालत में सुधार है। दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
और पढ़ें…

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

जेबीटी अध्यापकों के 60 पदों के लिए काउंसलिंग 20 से 25 नवम्बर तक

ऊना, 10 नवम्बर – प्रारम्भिक शिक्षा विभाग जिला ऊना द्वारा जेबीटी अध्यापकों के 60 पद बैच बाईज अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा देवेंद्र चंदेल...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

पंजाब के 3 युवक शिमला में गए पकड़े : बिना लाइसेंसी पिस्तौल और 11 जिंदा कारतूस के साथ पकड़े

एएम नाथ : शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पुलिस ने पंजाब के 3 युवकों से गैर लाइसेंसी पिस्तौल और 11 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

5 साल के लिए होगी जेल – गाड़ी होगी सीज, लाइसेंस होगा रद्द : गाड़ी चलाने वालों के लिए जारी हुआ नया नियम

केंद्र सरकार की तरफ से समय-समय पर यातायात के नियमों में बदलाव किया जाता है। आप सभी को बता दे कि अगर आप भी गाड़ी चलाते हैं तो आपके लिए नया नियम जारी हो...
article-image
पंजाब

सड़क हादसे में गर्भवती महिला अध्यापिका की मौत  

माहिलपुर : मुख्य मार्ग माहिलपुर-जेजों पर गांव भुल्लेवाल गुजरां के पास एक बाईक पर स्वार आठ माह से गर्भवती महिला अध्यापिका की सड़क हादसे से मौत हो गई।            ...
Translate »
error: Content is protected !!