बिलासपुर : भाजपा विधायक पर नशा माफिया को समर्थन देने का आरोप लगाते हुए बिलासपुर से पूर्व विधायक व प्रदेश कांग्रेस महासचिव बंबर ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर में जितना भी नशे का कारोबार व गुंडागर्दी हो रही है, उन सभी को विधायक त्रिलोक जमवाल का खुला समर्थन मिल रहा है। कहा कि नशा कारोबारी विधायक त्रिलोक जमवाल की गाड़ी में घूमते हैं। उन्हें नशे का कारोबार करने के लिए पूरा समर्थन देते हैं।
बंबर ठाकुर ने परिधि गृह में पत्रकार वार्ता कर कहा कि कुछ दिनों पहले पंजगाई में जूनियर इंजीनियर के ऊपर हुए हमले पर अभी तक विधायक की ओर से कोई उचित कार्रवाई के आदेश पुलिस को नहीं दिए गए हैं, इससे साफ पता लगाया जा सकता है कि उन्हें विधायक त्रिलोक जमवाल का समर्थन मिला है। वह उन्हीं के साथी हैं जिन पर वह कार्रवाई नहीं कराना चाहते हैं।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल : बंबर ठाकुर ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए कहा कि नशा या गुंडागर्दी करने वालों पर पुलिस उचित कार्रवाई नहीं कर रही हैं। बंबर ठाकुर ने पुलिस के उच्च अधिकारी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़ा किया। आरोप लगाया कि अगर कोई पुलिस कर्मचारी ईमानदारी से काम करता है और नशा खत्म करने को जान लगाता है तो उसे बदल दिया जाता है या उसका तबादला दूसरे जिले में कर दिया जाता है।
पुलिस कार्यालय के बाहर कांग्रेस करेगी आंदोलन : अगर पुलिस नशा और गुंडागर्दी करने वालों पर उचित कार्रवाई नहीं करती है तो कांग्रेस पुलिस कार्यालय के बाहर आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में पेपर लीक मामले पर त्रिलोक जमवाल पर भी उचित कार्रवाई मुख्यमंत्री से कराई जाएगी।
बिलासपुर में जितना नशे का कारोबार व गुंडागर्दी हो रही : विधायक त्रिलोक जमवाल का उन सभी को खुला समर्थन मिल रहा
Feb 08, 2023