सर्व होगी शराब 24 घंटे ,100 से ज्यादा कमरों के होटलों में : बार में बैठकर शराब पीना महंगा

by

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ प्रशासन ने अगले वित्त वर्ष के लिए जो एक्साइज पाॅलिसी जारी की है उसमें शराब के रेट नहीं बढ़ाए हैं, लेकिन बार फीस में इजाफा किया है। यानी बार में बैठकर शराब पीना 2 से 5 फीसदी महंगा होने जा रहा है। वहीं, पहली बार चंडीगढ़ में होटल्स के कमरों के हिसाब से बार फीस तय की गई है। A-कैटेगरी होटल्स जहां 100 से ज्यादा कमरे हैं, वहां 24 घंटे शराब सर्व की जा सकती है। यानि यहां रात को बार बंद करना अनिवार्य नहीं है। ऐसे होटल्स से एक्साइज डिपार्टमेंट 18 लाख रुपए फीस लेगा।
इन होटल्स में सिटको के सेक्टर-10 स्थित माउंटव्यू, सेक्टर-24 का पार्कव्यू, ताज, जेडब्ल्यू मैरियट, द ललित, हयात आदि शामिल हैं। माइक्रोब्रूअरी के लिए मौजूदा वित्त वर्ष में जहां 6 लाख रुपए फीस को बढ़ाकर 8 लाख रुपए किया गया है। रात 3 बजे तक अगर रेस्टोरेंट्स या क्लबों में बार ओपन रखना है तो इस बार 6 लाख रुपए की फीस लगेगी, जो मौजूदा वर्ष में 4 लाख रुपए ही है। हाल ही में एक बॉटलिंग प्लांट में आग लग गई थी। इसलिए इस बार पाॅलिसी में ही प्रावधान किया गया है कि बॉटलिंग प्लांट वालों को नगर निगम से संबंधित बिल्डिंग को लेकर फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य होगा। इसको एक्साइज डिपार्टमेंट को जमा करवाना होगा। बॉटलिंग प्लांटों के साथ के सभी शराब ठेकों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाने अनिवार्य किए गए हैं। इनमें 30 दिनों का बैकअप रखना जरूरी।
कमरों के हिसाब से होटलों की लाइसेंस फीस : A कैटेगरी होटल्स (101 या इससे ज्यादा कमरे वाले) में 24 घंटे शराब सर्व करने की परमिशन। 18 लाख फीस लगेगी।
B कैटेगरी होटल्स(51 से 100 कमरे) के लिए लाइसेंस फीस 15 लाख रुपए है। इस फीस में रात 12 बजे तक ही ऑर्डर ले सकते हैं। ए-कैटेगरी की सुविधा चाहिए तो 18 लाख रुपए अतिरिक्त देने होंगे।
C कैटेगरी होटल्स (26 से 50 कमरे) – 12 लाख रुपए
D कैटेगरी होटल्स (25 कमरों वाले)-10 लाख रुपए
शराब की सेल का बाॅर्डर कनेक्शन : चंडीगढ़ में हर साल जब ठेकों की ऑक्शन होती है तो ठेकेदार उन ठेकों के लिए ज्यादा दिलचस्पी दिखाते हैं जो मोहाली या पंचकूला के बाॅर्डर के साथ लगते हैं। इन ठेकों की रिजर्व प्राइस बाकी ठेकों के मुकाबले काफी ज्यादा रहती है।
बाॅर्डर वाले ठेकों की रिजर्व प्राइस :
मोहाली कनेक्शन : 9.60 करोड़: पलसौरा गांव 9.52 करोड़: सेक्टर-61 मार्केट 6.19 करोड़: से.-48 मोटर मार्केट 5.03 करोड़: मलोया गांव 11.53 करोड़: धनास का ठेका 7.56 करोड़: खुड्डा लाहोरा/खुड्डा जस्सू मध्य मार्ग के साथ
पंचकूला कनेक्शन :9.58 करोड़: गांव मौली में हल्लोमाजरा से पंचकूला वाली रोड पर
7.87 करोड़: कलाग्राम के सामने 6.55 करोड़: दड़वा 5.59 करोड़: मनीमाजरा कालका रोड पर मनीमाजरा की तरफ 5.34 करोड़

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

आप को जोरदार झटका : शाम चौरासी में 9 में से 5 पार्षद कांग्रेस में शामिल

आप के झूठे वायदों से जनता परेशान, कांग्रेस को देख रही पंजाब का भविष्यः पवन आदिया होशियारपुर / दलजीत अजनोहा : हलका शामचौरासी के कस्बा शाम चौरासी में आम आदमी पार्टी को जोरदार झटका...
पंजाब

पंजाब सरकार ने चार सालों में चुनाव पत्र के 85 प्रतिशत वायदे किए पूरे, 50 करोड़ रुपए की लागत से बनेंगे 7 वर्किंग वूमैन होस्टल, 11 करोड़ रुपए जारी : अरुणा चौधरी

होशियारपुर :  पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, स्त्री और बाल विकास मंत्री अरुणा चौधरी ने आज यहां कहा कि पंजाब सरकार द्वारा अपने चुनाव पत्र में किये वायदों में से 85 प्रतिशत वायदे पूरे कर...
article-image
पंजाब

कण्व ग्रीन फाउंडेशन व प्रेस क्लब माहिलपुर ने माहिलपुर में मसक वितरित किए गए

माहिलपुर – माहिलपुर के मुख्य चौक पर कण्व ग्रीन फाउंडेशन ने प्रेस क्लब माहिलपुर व एसएचओ माहिलपुर सतविंदर सिंह धालीवाल ने  सड़क पर चलने वाले, दोपहिया व कार-बसों को रोककर उसमे यात्रा कर रहे...
article-image
पंजाब

माघी के शुभ अवसर पर गन्ने के रस का लगाया लंगर

गढ़शंकर, 13 जनवरी : लोहड़ी तथा माघी के शुभ अवसर पर महेंद्र सिंह निवासी गढ़शंकर तथे सहयोगियों द्वारा गढ़शंकर में गन्ने के रस का अटूट लंगर लगाया गया। इस वार्षिक रस के लंगर में...
Translate »
error: Content is protected !!