होशियारपुर में बनने वाला नया मेडिकल कॉलेज दोआबे के लिए वरदान सिद्ध होगा: जिम्पा

by

बजट में मेडिकल कॉलेज के लिए 412 करोड़ रुपए रखने पर मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री का किया धन्यवाद
होशियारपुर, 11 मार्च:
पंजाब के राजस्व मंत्री और होशियारपुर से विधायक ब्रम शंकर जिम्पा ने होशियारपुर में बनने वाले नए मेडिकल कॉलेज के लिए बजट में 412 करोड़ रुपए रखे जाने पर मुख्यमंत्री भगवंत मान और वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा का धन्यवाद किया है। इस कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटें होंगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि होशियारपुर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का नाम शहीद उधम सिंह के नाम पर रखा जाएगा और वह कॉलेज की जगह का नवंबर 2022 में निरीक्षण भी कर चुके हैं।
यहाँ से जारी बयान में जिम्पा ने कहा कि दोआबे की धरती पर बनने वाले इस मेडिकल कॉलेज से पूरे क्षेत्र की सूरत बदलेगी। उन्होंने कहा कि चिकित्सा शिक्षा हासिल करने के इच्छुक विद्यार्थियों को अब विदेशों में नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि इस मेडिकल कॉलेज में उनको मानक चिकित्सीय शिक्षा मुहैया करवाई जाएगी। मेडिकल कॉलेज का निर्माण लगभग 23 एकड़ क्षेत्रफल में किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र के सुधार की ओर कोई ध्यान नहीं दिया, परन्तु मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार इस ओर विशेष यप से ध्यान दे रही है। जिम्पा ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, ऊर्जा और साफ़ पानी उनकी सरकार के प्रमुख प्राथमिक क्षेत्र हैं। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में की गई बजट वृद्धि से यह बात सिद्ध हो गई है कि पंजाब को ‘रंगला पंजाब’ बनाने के सार्थक और सहृदय प्रयास किए जा रहे हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पंजाब के सेवा केन्द्रों में पिछले 5 सालों की अपेक्षा अब तक सबसे कम केस बकाया: अमन अरोड़ा

अनावश्यक दस्तावेज़ों की प्रक्रिया ख़त्म होगी और लोगों को सेवा केन्द्रों के बेवजह चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे: प्रशासनिक सुधार मंत्री चंडीगढ़, 26 अक्तूबर: राज्य में सेवाएं प्रदान करने में ज़ीरो पैंडैंसी पहुँच को अपनाते...
article-image
पंजाब

मानवता की सेवा में डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर और रेडक्रॉस का अहम योगदान : विक्रांत राणा

होशियारपुर, 4 जुलाई – अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की ओर से पंजाब अध्यक्ष एडवोकेट विक्रांत राणा ने औपचारिक रूप से डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर कोमल मित्तल से मुलाकात की और मानवता की सेवा के लिए उनका...
article-image
पंजाब

वोटर सूचियों के विशेष संधोशन के बाद अंतिम प्रकाशन हुआ मुकम्मल : जिला चुनाव अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सौंपी फोटो वोटर सूचियों की कापियां

होशियारपुर, 22 जनवरी:   डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी कोमल मित्तल ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग की हिदायतों के मुताबिक 01 जनवरी 2024 की योग्यता तिथि के आधार पर तैयार की गई फोटो वोटर सूचियों...
article-image
पंजाब

पंजाब से अफीम खरीदने जा रहे तस्कर को दबोचा : नशे के सौदागरों पर प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

प्रतापगढ़ में पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 ग्राम अफीम और 3 लाख रुपये की नगदी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करी के...
Translate »
error: Content is protected !!