गढ़शंकर, 25 मार्च: सिविल सर्जन पवन कुमार एवं जिला टीबी अधिकारी शक्ति शर्मा के निर्देशानुसार वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमन कुमार के नेतृत्व में सिविल अस्पताल गढ़शंकर में विश्व टीबी दिवस मनाया गया, जिसमें आम लोगों को टीबी के बारे में बताया गया। टीबी रोग के लक्षण, बचाव और उपचार के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति का बिना कारण वजन कम हो रहा हो, दो सप्ताह से अधिक समय से बुखार और खांसी हो, रात को पसीना आता हो आदि लक्षण हों तो जल्द से जल्द नजदीकी सरकारी अस्पताल में जांच कराएं। उन्होंने बताया कि सरकारी स्वास्थ्य संस्थान में टीबी से संबंधित परीक्षण और उपचार नि:शुल्क उपलब्ध है। इस मौके पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमन कुमार के अलावा एसटीएस विकास शर्मा व एमपीएच राजेश परती मौजूद रहे।
सिविल अस्पताल गढ़शंकर : लोगों को टीबी संबंधी किया जागरूक
Mar 25, 2023